25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

एमपी में निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी का वितरण उमरिया से करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भरौला मे 24 मई को आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण और ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भरौला मे 24 मई को आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही आकाश कोट समूह नल-जल योजना का भूमि-पूजन और करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण भी होगा।

कार्यक्रम स्थल मे जोर शोर से की जा रही है तैयारियां

जिला मुख्यालय उमरिया के पास भरौला खेल परिसर प्रांगण मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण, मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास , आकाश कोट समूह नल-जल योजना का भूमि-पूजन और करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण आयोजित किए जाऐगे। कार्यक्रम स्थल मे कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्गदर्षन मे सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम स्थल भरौला मे चल रही तैयारियों का जायजा लिया , एवं आवष्यक दिषा निर्देश दिए।

मैदान का समतलीकरण, पार्किग व्यवस्था, स्टेज का निर्माण, बैठक व्यवस्था, बेरीकेटिंग व्यवस्था अंतिम चरण मे है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जिला प्रमुख अधिकारियों को विभिन्न कार्यो का दायित्व भी सौपा गया है। संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर के सी बोपचे बनाए गए है।

 

कलेक्टर ने अधिकारियो को सौपे दायित्व

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे 24 मई को ग्राम भरौला मे आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले के विभिन्न अधिकारियो को दायित्व सौपे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन, रोजगार दिवस, निवेष संवर्धन हेतु सब्सिडी एवं विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन के कार्यक्रम आयोजित होगे।

कलेक्टर ने हवाई पट्टी, माध्यम टीम से समन्वय कर कार्यक्रम स्थल भरौला मे मंच निर्माण, पंडाल, स्टेज, डी बनाना, साज सज्जा एवं बेरीकेटिंग, पार्किग स्थल की सफाई का दायित्व एस के कुल्हाड़े कार्यपालन यंत्री लोनिवि को, कार्यक्रम के दौरान अपने स्टाफ के साथ हितग्राहियो को कतारबद्ध तरीके से बैठक व्यवस्था एवं क्रमबद्ध तरीके से हितग्राहियो को मंच पर भेजने का दायित्व भारत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी को, तख्ती , बैनर, पोस्टर व्यवस्थित ढंग से लगवाने का दायित्व प्रमोद सिंह मार्कों  कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग को, मंच पर फूल माला, गमले, भेंट स्वरूप देने हेतु पौधे की व्यवस्था का दायित्व बी एम मिश्रा सहायक संचालक उद्यान को, कार्यक्रम के दौरान विद्युत प्रवाह , आंतरिक एवं बाह्य विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ता एवं सुरक्षा की दृष्टि से तार वायरिंग, विद्युत लाईने एवं ट्रांसफार्मर इत्यादि की निगरानी करने तथा सुरक्षा प्रमाण पत्र का प्रदाय करने का दायित्व अभिषेक ठाकुर अधीक्षक यंत्री मप्रविकंलि को, कार्यक्रम मे विद्युत व्यवस्था, माईक, पीए सिस्टम, लाईट व्यवस्था के साथ ही बैकअप एवं विद्युत व्यवस्था की सेफ्टी का दायित्व एस के तिवारी अनुविभागीय अधिकारी ई एण्ड एम लोनिवि को सौंपा गया है।

इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल, हवाई पट्टी, मंच, पंडाल, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई , पेयजल उपलब्धता, फायर बिग्रेड आदि की व्यवस्था का दायित्व ज्योति सिंह सीएमओ उमरिया को, कन्या पूजन एवं स्टाल लगवाने का दायित्व दिव्या गुप्ता सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था का दायित्व एच एस धुर्वे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को, वाहन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था का दायित्व संजय श्रीवास्तव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को, लोकार्पण, शिलान्यास , भूमिपूजन का दायित्व उमेष साहू महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को, कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों को एकत्र करने एवं सूचीबद्ध करने का दायित्व आशीष  चतुर्वेदी प्रभारी तहसीलदार नजूल,  यातायात एवं पार्किग व्यवस्था का दायित्व शरद श्रीवास्तव प्रभारी यातायात, मंच संचालन का दायित्व सुषील मिश्रा डाईट फेकल्टी जिला एवं प्रषिक्षण संस्थान, कार्यक्रम स्थल मे अतिथियो एवं गणमान्य नागरिको को बैठक स्थल तक ले जाने का दायित्व सतीष सोनी तहसीलदार बांधवगढ़, मंच पर जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियो की बैठक व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व टेसूराम नाग प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को, हवाई पट्टी एवं कार्यक्रम स्थल पर एक एक एंबुलेंस मय चिकित्सक, मेडिकल की व्यवस्था, मुख्यमंत्री जी के भोजन एवं जल पान चेक करने का दायित्व आर के मेहरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौपा गया है।

इसी तरह समाचार के कव्हरेज का दायित्व गजेंद्र द्विवेदी सहायक जनसंपर्क अधिकारी , वाहनो की पार्किग व्यवस्था का दायित्व प्रतिपाल महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठक व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व सिद्धार्थ पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग बांधवगढ़ को, सर्किट हाउस मे आवश्यक व्यवस्था कराये जाने का दायित्व अनुराग मरावी नायब तहसीलदार करकेली को, जिले मे प्रचार प्रसार आडियो एवं वीडियो के माध्यम से कराये जाने का दायित्व बुद्धराम रहंगडाले ककिषोर स्वास्थ्य एवं समन्वयक अधिकारी को, कार्यक्रम स्थल पर महिला स्व सहायता व आजीविका गैलरी संबंधित गतिविधियो को सुनिष्चित करने का दायित्व प्रमोद शुक्ला परियोजना प्रबंधक , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन को, नेट कनेक्टिीविटी उपलब्ध कराने जाने का दायित्व प्रियंक अग्रवाल सहायक प्रबंधक ई गर्वनेंस, वर्चुअल संवाद एवं वेब कास्ट किए जाने संबंधी आवष्यक व्यवस्था कराये जाने का दायित्व धीरेंद्र राजपूत जिला सूचना एनआईसी को, विभिन्न प्रकार की जानकार, फोल्डर तैयार करना तथा मिनट टू मिनट कार्यक्रम मंच हेतु फोल्डर, मंच से वितरण वाले हितग्राहियो की सूची तैयार करने का दायित्व नेहा सोनी, संयुक्त कलेक्टर एवं जन सेवा मित्रों, जन अभियान परिषद, पेसा मोबलाईजर से मुख्यमंत्री जी द्वारा संवाद के नोडल अधिकारी का दायित्व षिव शंकर शर्मा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को सौपा गया है।

                कलेक्टर ने कहा है कि समस्त अधिकारी गण सौपे गये दायित्वो का कड़ाई से पालन करे। अपर कलेक्टर सभी अधिकारियो के कार्यो मे समन्वय का कार्य करेगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत उमरिया संपूर्ण व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेगी तथा संपूर्ण कार्यक्रम की प्रभारी होगी।

error: NWSERVICES Content is protected !!