Shorts Videos WebStories search

दिनदहाड़े ड्राइवर की कनपटी में कट्टा लगा नकाबपोशों ने लूट लिए 4000 और दो मोबाइल

Editor

whatsapp

ताजा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत NH43 पर स्थित पठारी फाटक के पास का है जहाँ 19 जून की  दोपहर 1 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक ड्राइवर से बाइक से आए दो नकाबपोशों ने कट्टे की नोक पर नगद 4000 रुपए और मोबाइल छीन कर भाग खड़े हुए।

दिनदहाड़े ड्राइवर की कनपटी में कट्टा लगा नकाबपोशों ने लूट लिए 4000 और दो मोबाइल

दरअसल उमरिया नैगवा टोला निवासी प्रहलाद रैदास पिता परमू रैदास जो कि रायगढ़ से कोयला लोड कर कटनी की ओर जा रहा था तभी 19 जून की दोपहर 1 बजे के आसपास ट्रक के टायर गर्म हो जाने के कारण पठारी फाटक के पास ट्रक खड़ा किया तभी कुछ ही समय के अंतराल में बाइक में सवार दो नकाबपोश पहुचे और कट्टा दिखा कर डराने धमकाने लगे, पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि जो युवक बाइक चला रहा था वह हट्टा कट्टा था शर्ट,जीन्स और जूते पहना हुआ था,मुँह में सफेद गमछा बाधकर और काला चश्मा लगाकर ऊपर से हेलमेट पहने हुए था,वही पीछे बैठा युवक जिसने कट्टा दिखाया था वह हाफ लोवर और काले रंग की टी शर्ट के साथ साथ मुँह को काले रंग के गमछे से ढके हुए था।

ड्राइवर ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी भाग खड़े हुए है हालांकि पीड़ित ड्राइवर ने तत्काल नौरोजाबाद पुलिस को सूचित कर दिया था.

बीट प्रभारी रामदत्त चक्रवाह से मिली जानकरी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.हलाकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!