परमिट देने के बाद भी नही बंद की लाइन बिजली के तेज झटके के कारण गिरा जमीन पर
विद्युत विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ा युवक करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया । युवक के हाथ पैर बुरी तरह से जल गए हैं एवं गर्दन तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है ।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : जनपद सीईओ रिश्वत लेते रंगेहाथ हुए गिरफ्तार
छिंदवाड़ा के समीप ग्राम भांड खापा में डूडा सिवनी के पास रामभरोसे नामक युवक बिजली का काम करने खंभे पर चढ़ा था । बताया जाता है कि विद्युत विभाग के नियमित कर्मचारी के ना रहने के कारण इन युवकों से विभाग द्वारा हाई टेंशन लाइन में काम कराया जाता था ।
यह भी पढ़ें : दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक
युवक के परिजनों ने बताया कि फीडर रूम द्वारा युवक को लाइन बंद करने का परमिट दे दिया गया था । फोन करने के बाद लाइन बंद करने का सिग्नल भी दे दिया लेकिन लाइन बंद नहीं की । हाई टेंशन लाइन में अत्याधिक करंट होने के कारण जैसे ही युवक खंभे पर चढ़ा तो बिजली के तेज झटके के कारण जमीन पर आ गिरा जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया है एवं उसकी गर्दन एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं ।
यह भी पढ़ें : भोपाल में आयोजित महापंचायत में सीएम शिवराज संविदाकर्मियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात नियमितीकरण की कर सकते हैं घोषणा
विद्युत विभाग के अधिकारी इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए तैयार नहीं है। घायल रामभरोसे के परिजनों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है ।
यह भी पढ़ें : सुहागरात के दूसरे दिन भाग गई लुटेरी दुल्हन
Article By : Aditya
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े