25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

भाजपा नेता पहुँचा सलाखों के पीछे सीएम के आदेश के बाद देर रात हुई गिरफ्तारी

नशे की हालात में आदिवासी युवक पर यूरीन करने के मामले में सीएम के सत्ख्त निर्देशों के बाद सीधी पुलिस ने देर रात  2.30 बजे उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस रात में थाने लेकर पहुंची। ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

नशे की हालात में आदिवासी युवक पर यूरीन करने के मामले में सीएम के सत्ख्त निर्देशों के बाद सीधी पुलिस ने देर रात  2.30 बजे उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस रात में थाने लेकर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस आरोपियों से पूरी घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद बीजेपी अपने कार्यकर्ता या पदाधिकारी के रूप में  स्वीकार नहीं कर रही है वैसे ही बीजेपी के कद्दावर नेताओं समेत स्थानीय स्तर के नेता लगातार हमले कर रहे हैं. बता दें कि पकड़े जाने पर आरोपी ने भगवा रंग के गमछा से सिर ढका हुए था।

भाजपा नेता पहुँचा सलाखों के पीछे सीएम के आदेश के बाद देर रात हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला पिता रमाकांत शुक्ला सीधी जिल के कुबरी गाँव का रहने वाला है,बहरी के मार्किट एरिया में बीते एक सप्ताह पहले आरोपी भाजपा नेता का नशे की हालात में आदिवासी युवक के उपर यूरीन करने का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन स्थानीय नेताओ का दबदवा कहे या पुलिस की हीलाहवाली वीडियो पर कोई कार्यवाही नही की गई थी लेकिन जब मामला तूल पकड़ा और कांग्रेस मामले को लेकर मुखर हुई तो सीएम ने कड़ी कार्यवाही सहित NSA लगाने के निर्देश दे दिए,सीएम के आदेश के बाद आनन् फानन में सीधी पुलिस आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए निकल गई और देर रात आरोपी को गिरफतार कर लिया.

यह भी पढ़ें : सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

 

भाजपा नेता पहुँचा सलाखों के पीछे सीएम के आदेश के बाद देर रात हुई गिरफ्तारी

सीएम के आदेश के बाद मामला दर्ज

वीडियो करीब एक सप्ताह पहले कुबरी गांव का बताया जा रहा है। भाजपा नेता के खिलाफ सीधी के बहरी थाने में धारा 323, 123, 294, 506 आइपीसी और एनएसए के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

कई थानों के पुलिस बल तैनात

आरोपित भाजपा नेता की धरपकड़ करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने मोर्चा संभाला। एसडीओपी,थाना प्रभारी पवन सिंह, कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैंस, मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेला, थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडे, सिटी कोतवाली योगेश मिश्रा सहित साइबर सेल प्रदीप मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल रहा।

यह भी पढ़ें : सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

अपने हुए पराएँ

प्रवेश शुक्ला की फेसबुक प्रोफाइल देख्ने तो प्रवेश ने सिर्फ और सिर्फ अपने क्षेत्रीय विधायक जी की पोस्ट से अपनी फेसबुक वाल से रंग डाला है लेकिन फौरी तौर पर विधायक जी प्रवेश शुक्ला को अपने विधानसभा क्षेत्र का मात्र एक वोटर बता रहे हैं,खुद की राजनीति की लंका लगती देख नेता जी ने मुह मोड़ लिया.

 थाना लाते ही मच गया रोना धोना

देर रात भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को लेकर जैसे ही पुलिस थाने पहुंची , थाना परिसर में पहले से मौजूद मां, और पिता जोर-जोर से चिल्ला कर रोने लगे। आरोपित के प्रवेश शुक्ला का पिता रमाकांत शुक्ला कह रहे हैं कि उनका बेटा विधायक प्रतिनिधि है। विधायक केदारनाथ शुक्ला क्यों इस तरह कह रहे हैं वह जाने।

देर रात पीडित के घर पहुच गए जिले के अधिकारी

जिस आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने लघु शंका की थी. इसके बाद पीड़िता का शपथ पत्र भी इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ राहुल धोटे देर रात बहरी थाने पहुंचे और पीड़िता से बात की. दरअसल शपथ पत्र मिलने के बाद उस पर किसी का दबाव है, उसे पता चला कि उसने ऐसा शपथ पत्र क्यों दिया। पीड़िता ने जिला पंचायत सीईओ से यह भी कहा है कि वह किसी दबाव में नहीं है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीते एक हप्ते से सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है जिसमे एक युवक सडक किनारे दुकानों की सीढियों में बैठे मानसिक रूप से विछिप्त लग रहे युवक पर यूरिन करता हुआ दिखाई दे रहा है वीडियो में देख सकते हैं की शराब के नशे में एक युवक झूमता हुआ सिगरेट से धुए उडाता हुआ एक मानसिक रूप से विछिप्त पर यूरिन कर रहा है और बाकायदा किसी साथी केद्वारा उक्त घटना का वीडियो भी बनाया जा रहा है अब वीडियो आरोपी युवक की सहमती से बना या चोरी छिपके लेकिन वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही युवक की काली करतूत आमजन के सामने आ गई.

यह भी पढ़ें : दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें : रेस्क्यू के दौरान 6 फीट लंबे सांप ने युवक को डस लिया माथे पर देखिए वीडियो

कौन है यह आरोपी युवक

मिली जानकरी के मुताबिक युवक की पहचान सीधी जिले के भाजपा विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि के रूप में हुई है उक्त युवक का नाम  प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. वीडियो सीधी के कुबरी बाजार का बाजार बताया जा रहा है, राजनैतिक दवाव हो या रसूख का कोई मामला हो इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पर कार्यवाही नही हो पाई थी.

यह भी पढ़ें : परमिट देने के बाद भी नही बंद की लाइन बिजली के तेज झटके के कारण गिरा जमीन पर

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें : 4 राज्यों के बदले गए प्रदेशाध्यक्ष क्या एमपी में आदिवासी नेता के हाथों में होगी संगठन की बागडोर

मामले को दबाने का किया गया प्रयास

यही नही सोशल मीडिया में वीडियो शेयर होने के बाद मामला तूल पकड़ता देख नेता जी ने पीड़ित व्यक्ति से एक सपथ नामा बना कर सोशल मीडिया में कर दिया की मामला फजी और झूठा है.

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

उक्त मामले में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है और और ट्वीट कर लिखा है की “मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।“

यह भी पढ़ें : कलयुगी बाप ने दातों से काट कर मासूम का कान कर दिया था अलग हार गई जिन्दगी की जंग

केदार शुक्ला ने कहा मेरा प्रतिनिधि नही

ब विधायक केदारनाथ शुक्ला का ट्वीट आया सामने, कहा वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति न भाजपा का पदाधिकारी है न ही मेरा प्रतिनिधि। उस व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नही।

कमलनाथ ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि “प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।

एक्टिव हुई सीधी पुलिस

एसपी सीधी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है  ‘सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो जिसमे एक व्यक्ति सिगरेट पीते हुये सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है को गंभीरता से लेते हुये वीडियो को तस्दीक कर आरोपी प्रवेश शुक्ला निवासी कुबरी के विरुद्ध भा. द. वि. एवं एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर ..एनएसए की कार्यवाही की जा रही है साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीम गठित कर रवाना किया गया है।‘

error: NWSERVICES Content is protected !!