25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Nokia Maze Pro Lite: iPhone Nokia का यह धासू फ़ोन iPhone को देगा जोरदार टक्कर ,7800mAh बैटरी के साथ जल्द उतरेगा मार्केट में

Nokia Maze Pro Lite: सेलफोन की दुनिया में वैसे Nokia जाना माना नाम है,फीचर  फ़ोन के जमाने से Nokia ने भारतीय बाजार में पैठ बना रखी है.Nokia 5G स्मार्टफोन की सीरीज में फिर से एक नै पहचान बनाने के लिए ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Nokia Maze Pro Lite: सेलफोन की दुनिया में वैसे Nokia जाना माना नाम है,फीचर  फ़ोन के जमाने से Nokia ने भारतीय बाजार में पैठ बना रखी है.Nokia 5G स्मार्टफोन की सीरीज में फिर से एक नै पहचान बनाने के लिए पहले से ज्यादा अडवांस फीचर के साथ मार्केट में लांच होने वाला है, जिसकी जानकारी मिलते ही एंड्राइड यूजर काफी खुस हैं,और लगातार इसकी डिमांड भी बढती जा रही है, आपको बता दें की Nokia का यह 5G स्मार्टफ़ोन iPhone के छक्के छुड़ाने के लिए बाजार में आ रहा है, Nokia के इस 5G फ़ोन का नाम Nokia’s Maze Pro Lite है, आइए जानते हैं Nokia’s Maze Pro Lite के उम्दा फीचर्स और  स्पेसिफिकेशन्स

RAM & Storage

Nokia Maze Pro Lite की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 जीबी और 12 जीबी रैम मिलेगी। वहीं, इसमें आपको 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। आप चाहें तो इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB या 1TB तक आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Nokia Maze Pro Lite Specifications

नोकिया 5G स्मार्टफोन (Nokia Maze 5G स्मार्टफोन) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 जेन 2 चिपसेट भी मिलता है। जो एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Battery & Features

Nokia Maze Pro Lite की बैटरी और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7800mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन कनेक्टिविटी के लिए 5G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस जैसे कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Nokia Maze Pro Lite Camera Quality

नोकिया Maze Pro LIte के कैमरा क्वालिटी पर नजर डालें तो 5G स्मार्टफोन DSLR से बेहतर कैमरा ऑफर करता है। इसमें 108MP प्राइमरी लेंस, 32MP दूसरा सेंसर, 16MP तीसरा सेंसर और 5MP चौथा सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल है। वहीं, सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में 48mp का कैमरा मिलता है।

Nokia Maze Pro Lite Expected Price

जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया के मेज़ प्रो लाइट की रेंज लगभग 30,000 रुपये है। अगर आप एक अच्छे फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए इससे बेहतर फोन कुछ नहीं हो सकता। साथ ही, यह डिवाइस अगले माह में कभी भी लॉन्च हो सकता है!

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!