Shorts Videos WebStories search

620 किलोमीटर की लंबी रेंज और 250 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Lotus Eletre कार

Correspondent

620 किलोमीटर की लंबी रेंज और 250 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Lotus Eletre कार
whatsapp

दुनिया की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार Lotus Eletre जिसमें आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार में आपको 112.8 kwh की पावरफुल बैटरी योर ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। यदि आप अपने लिए कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह कार आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है। चलिए जानते हैं इस कार की महत्वपूर्ण जानकारी।

Lotus Eletre के टॉप फीचर्स

आपको इस कार में 1 टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हैडलाइट, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर एयरबैग, सनरूफ, हाईएस्ट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूस कंट्रोल, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स।

620 किलोमीटर की लंबी रेंज और 250 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Lotus Eletre कार
620 किलोमीटर की लंबी रेंज और 250 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Lotus Eletre कार

Lotus Eletre की बैटरी और रेंज

अब बात करें इस कार की बैटरी को लेकर तो आपको इसमें 112.8 kwh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। जो इस कार को 620 किलोमीटर की लंबी रेंज देने की क्षमता रखती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। यह बैटरी 610 bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखती है। यह कार आपको पांच कलर ऑप्शन पर खरीदने को मिल जाएगी। यह बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Lotus Eletre की कीमत

अब बात करें कीमत को लेकर तो आपको यह कार भारतीय बाजार में लगभग 2.50 करोड़ की शुरुआती कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। इसके अलावा आपको इस कार में 8 साल की गारंटी भी देखने को मिलेगी। यदि आप अपने लिए कोई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे हैं तो Lotus Eletre कार आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है। इस कार की एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें और इसका अनुभव करें।

Lotus Eletre company Lotus Eletre hp Lotus Eletre India Lotus Eletre interior Lotus Eletre mileage Lotus Eletre origin country Lotus Eletre range Lotus Eletre review
Correspondent

मै रुचिर दुबे, वैसे तो मेरी पूरी पढ़ाई मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में हुई है। मैंने सामाजिक संस्थाओं के साथ मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म पर काम का अनुभव हासिल किया है। मीडिया में काम करना मेरे लिए एक मिशन के तौर पर है, जिसमें सामाजिक न्याय, लोकतान्त्रिक सिद्धांत और संविधान मूलक पत्रकारिता को अंजाम देना है। बेहद गंभीरता के साथ बोलने और लिखने की जिम्मेदारी समझता हूँ। सही तकनीकी सामंजस्य बैठा कर नए दौर की यानी डिजिटल पत्रकारिता को पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहा हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!