कोयलाकर्मियों के बोनस पर आज दिल्ली में होगा फैसला : राजेश द्विवेदी महामंत्री बीएमएस - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कोयलाकर्मियों के बोनस पर आज दिल्ली में होगा फैसला : राजेश द्विवेदी महामंत्री बीएमएस

Sub Editor

कोयलाकर्मियों के बोनस पर आज दिल्ली में होगा फैसला : राजेश द्विवेदी महामंत्री बीएमएस
whatsapp

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) जोहिला क्षेत्र के महामंत्री राजेश द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताए कि आज दिनांक 29/09/2024 को कोल उद्योग में कार्यरत  कर्मचारियों  के लिए सालाना बोनस  को तय करने हेतु प्रबंधन और  मानकीकरण समिति के सम्मानीय सदस्यों के बीच बैठक स्कोप कांप्लेक्स लोधी रोड नई दिल्ली में आहुत  की गई है जिसमे  अ  भा ख म संघ के महामंत्री  सुधीर घुरडे जी ने अपने सभी कंपनियों में  अधिनस्त  यूनियनों  के अ कोयला के क्षेत्र में कार्य कर रही यूनियनो के अध्यक्षएवम महामंत्रियों को आश्वस्त किये  कि  इस वर्ष कोल उद्योग के नियमित एवम ठेका में कार्य करने वाले ठेका श्रमिको को कोल इंडिया के मुनाफे के अनुसार अच्छे से अच्छा सालाना बोनस दिलाने हेतु हर संभव कोशिश की जाएगी , अ  भा ख म संघ के महामंत्री श्री सुधीर घुरड़े  जी के कुशल एवम सफल नेतृत्व के बल पर भारत सरकार और कोल प्रबंधन को  कोल उद्योग के स्थाई एवम (ठेका )अस्थाई  कर्मचारियों  को कोल मुनाफे के अनुसार ही  सालाना  बोनस  दिलाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है , उसका परिणाम भी आप सब के सामने आएगा ।

वर्ष 2023 – 24 में कोल इण्डिया को हुए मुनाफ़े के सापेक्ष स्थायी श्रमिकों के सम्मानजनक बोनस के साथ अस्थाई श्रमिकों को भी सालाना बोनस,PLR दिलाने के प्रति ABKMS(BMS) कटिबद्ध

अखिल भारतीय खदान मज़दूर संघ(BMS) द्वारा कोल इण्डिया के PLR ( दशहरा बोनस ) की होने वाली बैठक के प्रति आश्वस्त किया है कि संगठन इस बार की बैठक में कंपनी को वर्ष 2023 -24 में हुए मुनाफ़े और कर्मियों की घटी हुई संख्या के सापेक्ष स्थायी श्रमिकों को सम्मानजनक बोनस दिलाने और ठेका श्रमिकों को भी सालाना बोनस,PLR दिलाने के प्रति कटिबद्ध है। यह बातें ABKMS(BMS) की ओर से बोनस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे संगठन के महामंत्री और कोल इंडिया स्टैंडराइजेशन कमेटी के सदस्य श्री सुधीर घुरडे ने कहते हुए बताया कि,

Khabarilal

भारतीय मज़दूर संघ की कोयला क्षेत्र में कार्यरत संगठन अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा लगातार किए जा रहे आंदोलन से प्रबन्धन पर बी एम एस द्वारा सितंबर माह में किये गये दो चरण के आंदोलन के साथ आगे 30 सितम्बर को तीसरे चरण में पूरे कोल इंडिया में होने वाले आंदोलन का दबाव भी बोनस की बैठक में असरदार रहेगा । क्योंकि सालाना बोनस हेतु बैठक 29/09/2024 को सुनिश्चित की गई है , संघठन के दूरगामी सोच  के चलते ही संगठन लगभग एक माह पूर्व से ही चरण बद्ध आंदोलन  कर कोल उद्योग के नियमित एवम ठेका  कर्मचारियों  के बीच उपस्थित होकर  तीन चरण के आंदोलन को दो चरण तक कर उत्तम सालाना बोनस  के लिए  लगातार प्रयासरत है  , इसी का परिणाम आज होने वाली बैठक में मिलेगा भी ।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!