Shorts Videos WebStories search

भाजपा विधायक जी के बिगड़ैल बेटे ने मारी गोली, 307 के तहत हो गया अपराध दर्ज

Editor

whatsapp

विधायक रामलल्लू वैश्य के बिगड़ैल पुत्र ने गोली मारकर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, शिकायत के बाद पुलिस ने विधायक पुत्र पर जान से मारने की कोशिश सहित एस्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी अभी मौके से फरार है।

यह भी पढ़ें : घर की छत पर गिर गया पीपल का पेड़ बच गई जान वही नदी पार करते हुए छात्र छात्राएं हुए वायरल

मामूली विवाद में चला दी गोली

जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक पर गोली चला दी। हालांकि गोली युवक के हाथ मे लगी है। विधायक के बेटे का किसी से विवाद हुआ था। सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ बीच बचाव करने पहुंच गया। इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश पर फायर कर दिया। सूर्य प्रकाश के एक हाथ में गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए। घायल युवक को नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती कराया गया। देर रात पुलिस ने FIR दर्ज की।  सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : MP Weather Alert : MP रहेगा बारिश का कहर 13 जिलों में Red Alert जारी देखिए पूरी जानकरी

मामला दर्ज कर चल रही है तलाश

मामला सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वही इस पूरे मामले की शिकायत के बाद मोरवा थाना पुलिस ने आरोपी विवेकानंद वैश्य पर जान से मारने की कोशिश और ऐस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने दिए आदेश भारी वर्षा के कारण 4 अगस्त को उमरिया जिले के सभी विद्यालयों में रहेगा अवकाश

विधायक पुत्र पर पूर्व से दर्ज है कई अपराध

विधायक पुत्र की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी आरोपी पर कई गंभीर अपराधों के मामले मोरवा थाने में दर्ज हैं लेकिन विधायक पुत्र होने के चलते कठोर कार्यवाही नहीं हो पाई है . अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले पर पुलिस क्या विधायक पुत्र को गिरफ्तार करेगी या अभी ऐसे ही अपराधों को बढ़ावा देने की नियत से छूट देती रहेगी

यह भी पढ़ें : CM Shivraj का ऐलान पंचायत सचिवों को मिलेंगे अनुकंपा, आरक्षण और 7वें वेतनमान सहित कई लाभ पढ़िए पूरी खबर

पीड़ित ने बताई आपबीती

सूर्य प्रकाश खैरवार ने बताया कि वह किराने का सामान लेने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। मेरे साथ लालचन्द खैरवार और कैरू खेरवार भी थे। रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास मेरे भाई आदित्य खेरवार व राहुल से दीपक पनिका वाद विवाद कर रहा था। यह देखकर मैं बाइक रुकवाई। मैं बीच बचाव करने लगा। यहां खड़ी कार में बैठे विवेकानंद वैश्य पिता रामलल्लू वैश्य निवासी मेढौली थाना मोरवा ने मुझ पर गोली चला दी। गोली मेरे हाथ में कोहनी के नीचे लगी।  मैने पूछा की बंदूक क्यों छुपा रहे हो तब विवेक अपनी कार स्टार्ट करके चलने लगा। मेरा साथी लालचन्द्र मझे अस्पताल लेकर गए।

भाजपा विधायक जी के बिगड़ैल बेटे ने मारी गोली, 307 के तहत हो गया अपराध दर्ज
पीड़ित : सूर्य प्रकाश खैरवार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप

कांगेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चन्देल ने आरोप लगया कि 10 साल में विवेकानंद बैश्य कई वारदात कर चुका है बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। गुरुवार को भी काफी समय बाद एफआईआर  की गई।

 

रिपोर्टर/ धर्मेन्द्र साहू 

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!