लाइफ स्टाइल

MP Weather Alert : MP में रहेगा बारिश का कहर 13 जिलों में Red Alert जारी देखिए पूरी जानकरी

MP Weather Alert : पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना दबाव का क्षेत्र गुरुवार शाम थोड़ा कमजोर होकर अति कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया और वहीं बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ भी थोड़ा नीचे आकर पंजाब और उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इन दोनों मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें : 10 दिन के मासूम से कलयुगी बाप ने किया किनारा कहा नही उठा सकता इसका खर्चा बेच दो या फेक दो

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक  13 जिलों में रेड अलर्ट, 16 जिलों में आरेंज और 14  जिलों में यलो अलर्ट की घोषणा की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस समय उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मॉनसून द्रोणिका मौसम प्रणाली के माध्यम से उत्तरी छत्तीसगढ़ में अमृतसर, करनाल, मेरठ, हमीरपुर, बालासोर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अति कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और इससे सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश तक पहुंचने की उम्मीद है. इन दोनों मौसमी सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को राज्य के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : CM Shivraj का ऐलान पंचायत सचिवों को मिलेंगे अनुकंपा, आरक्षण और 7वें वेतनमान सहित कई लाभ पढ़िए पूरी खबर

Red Alert वाले जिले

जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, पन्ना में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्याधिक भारी वर्षा

Orange Alert वाले जिले

रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, दतिया

यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने दिए आदेश भारी वर्षा के कारण 4 अगस्त को उमरिया जिले के सभी विद्यालयों में रहेगा अवकाश

Yellow Alert वाले जिले

सीधी, सिंगरौली, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ ,बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कला

गरज चमक के समय सावधानियाँ

  • घर के अंदर रहेंयदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  •  सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  •  कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  •  इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

यह भी पढ़ें : Tomato Price Hike: अबकी बार 300 पार के आकड़े को छू सकता है टमाटर बताई गई ये बड़ी वजह

भारी वर्षा के समय सावधानियाँ

  • तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • निचले क्षेत्र में जल भराव की संभावना चलते सुरक्षित आश्रय लें
  •  कच्चे और पुराने मकानों से दूर रहें।
  • मौसम चेतावनी व सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करे

 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker