मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत सचिवों का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से मिलेगा। समयमान वेतनमान भी दिया जायेगा। पंचायत सचिव को 5 लाख रुपये की दुर्घटना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें : उमरिया में Red Alert के साथ हुआ Black Out मची अफरा तफरी पढ़िए जिले की 5 बढ़ी घटनाएँ
यह भी पढ़ें : MP में सफाईकर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू साथ ही होगी नई भर्तियाँ
सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा तत्काल प्रभाव से
सीएम शिवराज ने कहा कि कई लोगों ने मुझे बताया है कि कर्मचारियों के वेतन की तारीख तय नहीं है. वेतन नहीं तो क्या काम? इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको पहली तारीख को वेतन अवश्य मिले। पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जायेगा। पंचायत सचिवों को भी समयमान वेतनमान दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस लाएगी ‘कृषक न्याय योजना’ 5 एचपी पंप के लिए किसानों को मिलेगी बिजली मुफ्त होगा नर्मदा सेवा सेना का गठन
सेवानिवृत्त होने पर मिलेगा एकमुश्त तीन लाख
साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि असमय काल के गाल में समा जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में पंचायत सचिव के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. इसकी प्रक्रिया अत्यंत सरल की जाएगी. पंचायत सचिवों को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त तीन लाख रुपए की राशि देने का काम किया जाएगा. पीसीओ(पंचायत समन्वय अधिकारी) के पदों पर नियुक्ति के समय 50% आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को दिया जाएगा. पंचायत सचिव को 5 लाख रुपए का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अब इस पडोसी देश में चलेगी इंडियन करंसी टूरिस्ट को नही खरीदने पड़ेगे डॉलर