शहर के बीचो-बीच नाली में पड़ी हुई मिली लाश मचा हड़कंप
जिला मुख्यालय उमरिया के कैंप मोहल्ला में शासकीय छात्रावास के पास एक नाली में आज मंगलवार की सुबह एक युवक की लाश नाली में पड़ी हुई मिली है।
नाली में सर नीचे की ओर था और पैर ऊपर की ओर थे।
सुबह-सुबह की दिनचर्या के दौरान जब आम जनों ने लाश को मौके पर पड़े देखा तो तत्काल इसकी सूचना डायल हंड्रेड के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दी गई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक के कैंप मोहल्ला का ही रहने वाला है युवक का नाम राकेश को उर्फ़ गुड़ईची के रूप में की गई है।
कैसे हुई मौत
सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि शहर के बीचो बीच बड़ी यह घटना क्या सामान्य मौत के कारण हुई है या फिर किसी ने हत्या की है तमाम पहलुओं की जांच के बाद कोतवाली पुलिस अंतिम तथ्य पर पहुंचेगी यह एक सामान्य घटना है या फिर कोई बड़ा षड्यंत्र
लगाए जा रहे है ये कयास
कोतवाली थाना अंतर्गत कैम्प मोहल्ले में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास के बगल में मौजूद नाली में आदिवासी बेल्डर राकेश पिता स्व छोटेलाल कोल उम्र 45 वर्ष का शव मिला है,कयास लगाया जा रहा है कि देर रात तेज़ बारिश में युवक नाली में गिर गया होगा,गम्भीर रूप से चोटिल होने की वजह से बाहर न निकल सका होगा,इसी बीच तेज़ बारिश की वजह से उफनते नाले में सम गया होगा,जिस वजह से उसकी मृत्यु हुई होगी।
खुली नालिया बन रही घटना का कारण
घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची है,और ज़रूरी कार्यवाही कर मृत युवक को नाली से बाहर निकाल शव को कब्जे में ली है।घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,वही शोकग्रस्त स्थानीय जनों का कहना है कि खुले नालियों में पूर्व में भी क़ई जानवर काल के गाल में समा चुके है,इस बार तो दुर्भाग्यवश इंसान की ही मृत्यु ही गई है। शहर में अधिकांश वार्डों में गहरी खुली नालिया हादसे का न्यौता दे रही है,क़ई हादसे भी कारित हो चुके है,बावजूद इसके इन नालियों को अंडर ग्राउंड नही किया जा रहा है,स्थानीय लोगो का कहना है कि घटना स्थल पर मौजूद नाली अगर ढकी होती तो शायद युवक जान बच सकती थी।