ट्रैक्टर और ऑटो में हुई भीषण टक्कर दो की मौत एक कोमा में घटना की असल वजह आई सामने - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ट्रैक्टर और ऑटो में हुई भीषण टक्कर दो की मौत एक कोमा में घटना की असल वजह आई सामने

Editor

whatsapp

भीषण सड़क हादसे की खबर जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा के पास गिट्टी से लोड ट्रैक्टर और 15 से 20  मजदूरों से भारी ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है जिसमें ऑटो में सवार दो लोगों की मौत होना और एक कोमे में बताया जा रहा है साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां से कुछ गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज शहडोल के लिए रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें :  ट्रक और बस की भिड़ंत आधा दर्जन बस यात्री घायल

कहा हुई घटना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक थाना मानपुर के ग्राम पंचायत रक्सा एवं ग्राम कोलर के बीच गौतमन तालाब के पास ट्रैक्टर और ऑटो दुर्घटना के शिकार हुए हैं। जिसमें गिट्टी से लोड ट्रैक्टर तेज रफ्तार आ रहा था उसी दौरान सामने की तरफ से ऑटो सवारी लेकर वह भी तेज रफ्तार में चल रहा था इस दौरान ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना उपरांत घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर भेजा गया जहां से गंभीर हालत में होने के कारण घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें : MP के इस विधानसभा में 21 से 25 अगस्त तक होगा मतदान 25 अगस्त को होगी मतगणना

ट्रैक्टर को समझ लिया दो पहिया वाहन

मिली जानकारी के अनुसार मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम रक्सा और बड़ा के मजदूर मानपुर में दिनभर की मजदूरी करने के बाद 15 से 20 मजदूर शाम के समय ऑटो के माध्यम से अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर जिसकी एक हेडलाइट जल रही थी, जिसे देखकर ऑटो ड्राइवर को लगा कि सामने से कोई दो पहिया वाहन आ रहा है और वह जाकर सीधे ट्रैक्टर से टकरा गया।

यह भी पढ़ें : इंतजार होगा खत्म इन सीटों पर सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानिए 2 सितंबर क्यों है महत्वपूर्ण

दो की मौत एक कोमा में

घटनास्थल पर 15 से 20 मजदूर में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक मजदूर राम मनोहर पिता लालू साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ार की मौत मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई वहीं दूसरे मजदूर लखन पिता रामदेव उम्र 20 वर्ष निवासी रक्सा की मौत मेडिकल कॉलेज शहडोल में बताई जा रही है तीसरा मजदूर कोमा  की हालत में बताया जा रहा है लेकिन वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस ना मिलने के कारण खबर लिखे जाने तक उसका उसे जबलपुर नहीं भेजा जा सका।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच घोघरी घाट पर अनियंत्रित बस गिरी खाई में 3 घायल

नियमों के विपरीत दौड़ा रहे ट्रैक्टर

अगर उमरिया जिले मैं मानपुर ही नहीं पूरे जिले भर की हालत यही है कि कृषि कार्य के नाम से लिए गए ट्रैक्टरों से जमकर अवैध उत्खनन का दौर जारी है यही नहीं रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि ट्रैक्टर और ट्राली दोनों में कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखते हैं ताकि घटना के बाद या पकड़े जाने के बाद मामले में लीपापोती की जा सके पूरे जिले के अगर ट्रैक्टर्स की पड़ताल जिला प्रशासन के द्वारा की जाए तो अधिकतर ट्रैक्टर और ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के सड़क पर दौड़ते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : शहर के बीचो-बीच नाली में पड़ी हुई मिली लाश मचा हड़कंप

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!