निर्दयी पिता ने दोनों बच्चों के साथ मिलकर पी लिया जहर तीनों की हुई मौत पसरा मातम - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

निर्दयी पिता ने दोनों बच्चों के साथ मिलकर पी लिया जहर तीनों की हुई मौत पसरा मातम

Editor

whatsapp
  • दोनों बच्चों की मौत के बाद निर्दयी पिता ने भी  तोड़ा दम,पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को मार कर पिया था जहरीला पदार्थ।
  • पत्नी के मायके जाने से नाराज पिता ने दोनों बच्चों को पिलाया जहर खुद भी किया जहर का सेवन
  • पति-पत्नी के विवाद के बाद पिता सहित दोनों बच्चों की मौत, बड़े बेटे चिराग का कल हुआ था अंतिम संस्कार।
  • आज होगा छोटे बेटे लक्ष्य ओर पिता का एक साथ अंतिम संस्कार, पत्नी सदमे में,परिवार में छाया मातम।

यह भी पढ़ें : देखिए वीडियों | जल्लाद पति ने पत्नी को लटका दिया कुँए में

धार जिले के  नालछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढोरमारिया में एक सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद पूरा क्षेत्र गम गीन हो गया। दोनों बच्चों की मौत के बाद अब   निर्दयी पिता ने भी इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर दोनों बच्चे वह पति की मौत के बाद पत्नी सदमे में है। वही पूरा परिवार गम के माहौल में डूब गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। एक बच्चे का अंतिम संस्कार  बुधवार को कर दिया गया। वहीं  पिता पुत्र दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को दोपहर में मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुलवानिया में पहुंचेंगे। जहां एक साथ पिता ओर पुत्र का अंतिम संस्कार होगा।

यह भी पढ़ें : मंदिर की शेड के लिए खोदा गड्ढा निकल आया चांदी के सिक्कों से भरा कलश

बच्चों को छोडकर आ गई थी मायके 

नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि,इंदौर जिले के मानपुर थाना अंतर्गत रहने वाले मनोहर पिता केसरसिंह का अपनी पत्नी ललिता बाई से शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते पत्नी ललिता बाई अपने माईके नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरमारिया आ गई थी इस दौरान दोनों बच्चे शराबी पिता मनोहर के पास ही थे।

यह भी पढ़ें : BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में हुआ पथराव विधायक की गाड़ी के टूटे कांच

ससुराल में जाकर पिता ने दोनों बेटों को जहरीला पदार्थ पिलाया एवं खुद भी पिया

मंगलवार शाम करीब 6 बजे मनोहर अपने दोनों बच्चों को लेकर नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरमारिया अपने ससुराल गया था। जहां पर उसने अपने दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ पिला दिया और मनोहर ने खुद भी जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे दोनों बच्चे चिराग पिता मनोहर उम्र 4 वर्ष  ओर लक्ष्य पिता मनोहर उम्र 2 वर्ष एवं शराबी मनोहर को गंभीर अवस्था में मानपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से तीनों की स्थिति गंभीर होने से इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : PM मोदी का एपी के इस जिले में होगा दौरा जानिए वजह

एक के बाद एक करके,तीनों की मौत

मंगलवार देर शाम को इंदौर अस्पताल पहुंचे जहां पर देर रात में 4 वर्षीय चिराग ने दम तोड़ दिया था। जिसका पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर में ग्राम जुलवानिया में अंतिम संस्कार किया गया था। इधर बुधवार देर शाम को दूसरे बेटे लक्ष्य ने व देर रात को पिता मनोहर ने भी दम तोड़ दिया। दोनों पिता पुत्र का गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : SBI PO 2023 Notification Out: 2000 प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें पूरी डिटेल

पत्नी सदमे में,परिवार में छाया गम का माहौल

इधर एक साथ दोनों बेटे को पति की मौत के बाद पत्नी ललिता बाई सदमे में है। वही परिवार में गम का माहौल छा गया है।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान गुरुवार की सुबह इंदौर अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed के New Look पर PeTA India ने जताया कड़ा ऐतराज तो उर्फी ने दिला दी हथिनी लक्ष्मीकी याद

Featured News धार
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!