उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम आमाडोंगरी में विंध्या निवासी युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है।युवक का शव जिस जगह पर पड़ा है वहा काफी लाठी डंडे पड़े हुए है। कयास लगाए जा रहे है कि युवक की लाठी डंडों से पीटकर अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही SDOP एस सी बोहित सहित नौरोजाबाद थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता सूर्यभान मिश्रा ने बताया कि उनका बेटा 16 दिसंबर की रात 8:00 के आसपास घर से निकला था।
विंध्या कॉलोनी से महेश 4 से 5 किलोमीटर दूर पहाड़ी अंचल में बसे ग्राम आमाडोंगरी में युवक कैसे पहुँचा किन परिस्थितियों में युवक के साथ यह अनहोनी हो गई तमाम विषयों से पुलिस विवेचना से ही पर्दा उठ पाएगा।