Shorts Videos WebStories search

Shahdol Crime News : भतीजे ने तम्बाखू देने से मना किया तो चाचा ने कुल्हाड़ी मारकर उतार दिया मौत के घाट

खबरीलाल Desk

Shahdol Crime News : भतीजे ने तम्बाखू देने से मना किया तो चाचा ने कुल्हाड़ी मारकर उतार दिया मौत के घाट
whatsapp

Shahdol Crime News : दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ एक नशेड़ी महज तमाखू नही मिलने से इतना नाराज हो गया की अपने 5 साल के मासूम भतीजे को कुल्हाड़ी हमला कर मौत के घाट उतार दिया, निर्दयी का इतने में भी मन नही भरा तो भाभी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, मामले के जानकरी लगते ही मौके पर पहुँचीं ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव की बताई जा रही है। 

इन दिनों शहड़ोल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नही है।  जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ के रहने वाले रामलाल कोल नशे की हालत में अपने पड़ोस में रहने वाली भाभी के घर तम्बाखू मांगा जिस पर भाभी ने तम्बाखू देने से मना कर दिया, इसी बात को लेकर देवर -भाभी के बीच कहा सुनी हो गई, इस दौरान आरोपी रामलाल की पत्नी ने मौके पर पहुँचकर देवर भाभी के बीच हो रहे वाद विवाद को शांत करा दिया और पति को समझाबुझा कर घर ले गई, लेकिन देवर को भाभी द्वारा तम्बाखू नही देना इतना नागवारा गुजरा कि वह कुल्हाड़ी लेकर देर रात फिर भाभी के घर पहुचा गया और जोर जोर से आवाज देकर भाभी को बुलाने लगा, क्रोधित देवर को देखकर भाभी ने दरवाजा नही खोला जिसपर वह कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर उसके गजर में घुसकर भाभी पर हमला कर दिया ,जिससे वह लहू लुहान हो गई, माँ को पिटता देख 5 साल का मासूम भतीजा करण जोर जोर से चिल्लाने लगा और अपने चाचा के हमले का विरोध करने लगा , जिस पर चाचा में मासूम बच्चे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, हमले में बच्चे की मौत हो गई, मामले के जानकरी लगते ही मौके पर पहुची ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि मृतक करण के पिता परदेश मजदूरी करने गए है। यहां पत्नी समेत तीन बच्चो को घर मे छोड़ दिया था, जहाँ उनकी पत्नी गांवके मजदूरी कर अपने तीन बच्चो के साथ रह रहे थी, लेकिन कलयुगी चाचा ने मामूली से तम्बाखू के लिए अपने मासूम भतीजे की हत्या कर दिया…

इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है कि तम्बाखू को लेकर देवर भाभी के बीच के मामूली विवाद हुआ था ,जिस पर देवर ने पहले भाभी के साथ मारपीट किया और फिर 5 सालनके भतीजे को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Khabarilal
शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!