25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार

रिश्वत लेते हुए लाइनमैन के गिरफ्तार होने का मामला इंदौर के देपालपुर क्षेत्र का है। आरोपी बंटी परमार गोकलपुर ग्रिड। किसान प्रेमसिंह ने 95 हजार उक्त व्यक्ति को डीपी लगाने के लिए दिए थे। रशीद व ईआरपी नम्बर भी नही ...

Photo of author

आदित्य

लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार

रिश्वत लेते हुए लाइनमैन के गिरफ्तार होने का मामला इंदौर के देपालपुर क्षेत्र का है।
आरोपी बंटी परमार गोकलपुर ग्रिड। किसान प्रेमसिंह ने 95 हजार उक्त व्यक्ति को डीपी लगाने के लिए दिए थे। रशीद व ईआरपी नम्बर भी नही दे रहा था। 40 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था। पहली किस्त में 20 हजार में सौदा तय हुआ। पहली किस्त लेते समय लोकायुक्त DSP प्रवीण सिंह बघेल ने की कार्यवाही।

ग्राम गोकलपुर का रहने वाले किसान ने कृषि भूमि में बिजली विभाग के द्वारा दिसंबर माह में एक अतिरिक्त DP लगायी गई थी जिसके लिए उसके द्वारा एक माह पूर्व लगभग 95 हज़ार रुपये लाइनमैन बंटी परमार को दिए गए थे जिसकी रसीद तथा ERP नवंबर भी लाइनमैन द्वारा नहीं दिया जा रहा था तथा परमार द्वारा और 40,000 रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी उक्त राशि न देने पर DP को कहीं और शिफ़्ट करने की धमकी भी दी जा रही थी यह शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से आज दिनांक 14.2.2024 को प्रथम किस्त के रूप में ₹20,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी बंटी परमार लाइनमैन ग्राम गोकुलपुर तहसील देपालपुर को रंगेहाथ ट्रैप किया गया ।

 यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : पत्रकार के हाथों 20 हजार की रिश्वत्त लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

Leave a Comment