Shorts Videos WebStories search

लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार

Sub Editor

लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार
whatsapp

रिश्वत लेते हुए लाइनमैन के गिरफ्तार होने का मामला इंदौर के देपालपुर क्षेत्र का है।
आरोपी बंटी परमार गोकलपुर ग्रिड। किसान प्रेमसिंह ने 95 हजार उक्त व्यक्ति को डीपी लगाने के लिए दिए थे। रशीद व ईआरपी नम्बर भी नही दे रहा था। 40 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था। पहली किस्त में 20 हजार में सौदा तय हुआ। पहली किस्त लेते समय लोकायुक्त DSP प्रवीण सिंह बघेल ने की कार्यवाही।

ग्राम गोकलपुर का रहने वाले किसान ने कृषि भूमि में बिजली विभाग के द्वारा दिसंबर माह में एक अतिरिक्त DP लगायी गई थी जिसके लिए उसके द्वारा एक माह पूर्व लगभग 95 हज़ार रुपये लाइनमैन बंटी परमार को दिए गए थे जिसकी रसीद तथा ERP नवंबर भी लाइनमैन द्वारा नहीं दिया जा रहा था तथा परमार द्वारा और 40,000 रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी उक्त राशि न देने पर DP को कहीं और शिफ़्ट करने की धमकी भी दी जा रही थी यह शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से आज दिनांक 14.2.2024 को प्रथम किस्त के रूप में ₹20,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी बंटी परमार लाइनमैन ग्राम गोकुलपुर तहसील देपालपुर को रंगेहाथ ट्रैप किया गया ।

 यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : पत्रकार के हाथों 20 हजार की रिश्वत्त लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

इंदौर लोकायुक्त कार्यवाही
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।