लालफीताशाही अधिकारी की प्रताड़ना का एक मामला अनूपपुर जिले के वन विभाग से सामने आया है । जंहा डीएफओ की प्रताड़ना से तंग एक डिप्टी रेंजर ने घर के कुएं में कूद का आत्महत्या कर लिया था, रेंजर के परिजनों ने डीएफओ की प्रताड़ना से आहत होकर रेंजर मौत को गले लगाने का आरोप लगाया था, इसी दौरान विभाग ने डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया ….
अनूपपुर जिले के .एफ.ओ. (वन मंडल अधिकारी) अनूपपुर सुसील कुमार प्रजापति ने वन परिक्षेत्र बिजुरी के रामनगर डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी को किसी मामले में सस्पेंड कर दिया था, जिससे मानसिक तनाव के कारण डिप्टी रेंजर ने अपने घर पर बने कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर लिया था, जिसके बाद परिजनों ने डीएफओ पर प्रताड़ना का आरोप लगाते था, जिसके बाद विभाग ने डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया, आपको बता दे कि डीएफओ पर पूर्व में भी रेंजरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगते रहे है ।
वही इस पूरे मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि पुलिस के समक्ष मामला आया है। मामले की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : पत्रकार के हाथों 20 हजार की रिश्वत्त लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार