Shorts Videos WebStories search

Deputy Ranger की मौत की उलझी गुत्थी DFO पर लगा प्रताड़ना का आरोप

Sub Editor

Deputy Ranger की मौत की उलझी गुत्थी DFO पर लगा प्रताड़ना का आरोप
whatsapp

लालफीताशाही अधिकारी की प्रताड़ना का एक मामला अनूपपुर जिले के वन विभाग से सामने आया है । जंहा डीएफओ की प्रताड़ना से तंग एक डिप्टी रेंजर ने घर के कुएं में कूद का आत्महत्या कर लिया था, रेंजर के  परिजनों ने डीएफओ की प्रताड़ना से आहत होकर रेंजर मौत को गले लगाने का आरोप लगाया था, इसी दौरान  विभाग ने डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया ….

अनूपपुर जिले के .एफ.ओ. (वन मंडल अधिकारी) अनूपपुर सुसील कुमार प्रजापति ने वन परिक्षेत्र बिजुरी के रामनगर डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी को किसी मामले में सस्पेंड कर दिया था, जिससे मानसिक तनाव के कारण डिप्टी रेंजर ने अपने  घर पर बने कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर लिया था, जिसके बाद परिजनों ने डीएफओ पर प्रताड़ना का आरोप लगाते था,  जिसके बाद विभाग ने डीएफओ सुसील कुमार प्रजापति को अनूपपुर वन मंडल से वन मंडल ऑफिस भोपाल पर अटेच कर दिया, आपको बता दे कि डीएफओ पर पूर्व में भी रेंजरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगते रहे है ।

वही इस पूरे मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि पुलिस के समक्ष मामला आया है। मामले की जांच की जाएगी.

Khabarilal

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार

 यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : पत्रकार के हाथों 20 हजार की रिश्वत्त लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

अनूपपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!