Shorts Videos WebStories search

आपरेशन मुश्कान : अपहृता जम्मू में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास से हुई दस्तयाब

Sub Editor

आपरेशन मुश्कान : अपहृता जम्मू में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास से हुई दस्तयाब
whatsapp

पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत अपहृता को पाकिस्तान सीमा जम्मू से  दस्तयाब किया है,वहीं दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का है जहां फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि उसकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर ले जाया गया है ,रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 363 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया ,आरोपी के संबंध में तकनीकी साक्ष्य और पतारसी के बाद उसके कश्मीर में मिलने की संभावना पाई गई ,इसके बाद राजनगर थाना पुलिस की टीम के द्वारा अपह्रर्ता को ग्राम वनतलाब थाना डुमना जम्मू राज्य पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास से दस्तयाब किया गया ,अपहृता से पूछताछ के बाद उसके कथनों और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक धारा 366 376 (2 ) N और पोस्को एक्ट की धारा का इजाफा किया गया, और 28 वर्षीय आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है.

छतरपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!