Shorts Videos WebStories search

Wild Life Crime : Tiger Resrve के बफर जोन में जंगली चीतल का शिकार, 02 शिकारी गिरफ्तार 04 फरार

Sub Editor

Wild Life Crime : Tiger Resrve के बफर जोन में जंगली चीतल का शिकार, 02 शिकारी गिरफ्तार 04 फरार
whatsapp

Wild Life Crime : मुखबिर से मिली सूचना के बाद पन्ना टाईगर रिज़र्व के परिक्षेत्र पन्ना कोर में बीट दक्षिण बांधी के कक्ष क्रमांक पी 409 से लगे ग्राम भरतपुर में जय हिंद सिंह s/o सोने सिंह निवासी बांधीकाला  तहसील अमानगंज जिला पन्ना के घर पर  वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल पुरोहित के नेतृत्व में वन स्टाफ सहित दविश दे कर मृत चीतल का मांस एव सिर मिलने पर आरोपियों की निशानदेही पर चीतल के अन्य अंग जैसे खाल, आंतरिक अंगों, सींग आदि की जपती कर मौके की कार्यवाही कर अवैध शिकार का प्रकरण दर्ज  किया गया  । आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों के घर भी दविश दी गई परंतु अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

मौके से दो आरोपी जय हिंद s/o सोने सिंह जो की पूर्व में भी एक वन्य प्राणी के केस में फरार था और निर्भय अहिरवार s/o रामविशाल अहिरवार निवासी डाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में दिनांक 25/02/24को  पेश किया जावेगा। जिसके बाद जेल भेज दिया गया है अन्य आरोपी जितेंद्र सिंह s/oसरदार सिंह निवासी विक्रमपुर , रवि s/o श्यामलाल लखेरा, राहुल उर्फ हल्के भैया निवासी झरकुआ , राजकुमार अहिरवार s/o रामस्वरूप अहिरवार निवासी बांधीकला मौके से फरार रहे।  वन अपराध प्रकरण 51/09 दिनांक 24/02/24 कायम किया गया।

इस कार्यवाही में नन्हे सिंह परिक्षेत्र सहायक अकोला बफर , रोहित गुप्ता बीट गार्ड दक्षिण बांधी, अरविंद रैकवार बीट गार्ड अकोला, इंद्रजीत लोधी बीट गार्ड राजाबरिया, राजेंद्र कुमार अहिरवार बीट गार्ड इटावाटेक एवम सुरक्षा श्रमिक पन्ना टाइगर रिजर्व का विशेष योगदान रहा ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Panna News Panna Tiger Reserve
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!