Umaria Crime : सिरफिरे आशिक की 24 घण्टे के अंदर मौत कल ही चाकुओ से गोदकर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Umaria Crime : सिरफिरे आशिक की 24 घण्टे के अंदर मौत कल ही चाकुओ से गोदकर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट 

Sub Editor

Umaria Crime : सिरफिरे आशिक की 24 घण्टे के अंदर मौत कल ही चाकुओ से गोदकर प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट 
whatsapp

विवाहित प्रेमिका की हत्या के 24 घण्टे के अंदर इलाज के दौरान प्रेमी सूरज पिता भूषण पनिका निवासी चेचरिया, मानपुर के भी मौत की खबर है।दरअसल शुक्रवार की दोपहर प्रेमिका को चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपी प्रेमी एसिड का सेवन कर लिया था,जिसके बाद पुलिस की मदद से शहडोल स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज के आईसीयू में प्रेमी इलाजरत रहा है,

सूत्रों की माने तो शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे इलाज के दौरान आरोपी प्रेमी की मृत्यु हो गई है।विदित हो कि शुक्रवार की दोपहर घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम खाम्हा के समीप अनियंत्रित होकर आल्टो कार एक गड्ढे में फंस गई थी,कार चालक सूरज पनिका ने ग्रामीणों से मदद मांगी,स्थानीय ग्रामीणों ने जब कार को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास किया तो कार के अंदर सफेद चादर में लिपटी खून से लथपथ युवती की लाश देखी थी,जिसके बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी,इस दौरान प्रेमी युवक डर गया और घटना स्थल पर एसिड का सेवन कर लिया था,जिसके बाद उसकी मौके पर ही तबियत बिगड़ी,और उसे आननफानन में मेडिकल कालेज शहडोल ले जाया गया।सूत्रों की माने तो पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम अहिरगंवा निवासी प्रेमिका ममता पनिका शहडोल के गर्ल्स कॉलेज में बीते साल अध्ययनरत थी।प्रेमी मृतक सूरज पनिका भी उसी साल पालिटेक्निक कालेज में पढ़ाई कर रहा था।सजातीय होने के साथ रिस्तेदार होने की वजह से इनमे घनिष्टता हुई और दोनो के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गये।

Read Also : उमरिया में सड़क दुर्घटना ने खोल दिया हत्या का राज पढ़िए सनसनीखेज वारदात

मृतिका अमरकंटक में कर रही थी बीएड

बताया जाता है कि मृतिका ममता पनिका अमरकंटक के कल्याणिका स्कूल में बीएड की पढ़ाई कर रही थी।घटना दिनांक के एक दो दिन पूर्व सूरज पनिका अल्टो कार लेकर अमरकंटक गया था।जहाँ विद्यालय से ममता को बुलाया और वहीं एक होटल में कमरा लेकर 10 से 15 घंटे बिताये। बाद में दोनों आल्टो कार से प्रेमी के घर चेचरिया,मानपुर की ओर रवाना हो गए।बताया जाता है कि इसी बीच रास्ते मे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ,और आरोपी सूरज ने चाकू घोंपकर ममता पनिका की हत्या कर दी।सूत्रों की माने तो अल्टो कार एमपी 54 सी 0830 से युवती के शव के अलावा पुलिस ने 2 नग चाकू 1 नग चापड, एक जोडी प्लास्टिक के ग्लब्स, एसिड का डिब्बा और दो नग बैग जपत किये हैं।अतिसंवेदनशील इस मामले की खबर लगते ही एडीजीपी डी सी सागर सहित पुलिस का पूरा लाव-लश्कर शुक्रवार को ही घटना स्थल पहुंचा था,और घटना की सूक्ष्मता से जांच के निर्देश दिए थे।

Read Also : उमरिया में सड़क दुर्घटना ने खोल दिया हत्या का राज पढ़िए सनसनीखेज वारदात

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!