ओंकारेश्वर में स्नान के दौरान नर्मदा के अभय घाट में डूबने से युवक हुई मौत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ओंकारेश्वर में स्नान के दौरान नर्मदा के अभय घाट में डूबने से युवक हुई मौत

खबरीलाल Desk

ओंकारेश्वर में स्नान के दौरान नर्मदा के अभय घाट में डूबने से युवक हुई मौत
whatsapp

खण्डवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक बार फिर डूबने की घटना सामने आई है। देवास के युवक गोविंद की अभय घाट के किनारे स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। गोविंद अपने साथियों के साथ स्नान के दौरान नर्मदा के गहरे पानी में चला गया था, जिसे वह डूब गया। 

युवक को डूबता देख उसके दोस्तों ने मदद के लिए आसपास गुहार भी लगाई आसपास की दुकानदार और गोताखोर  युवक को बचाने के लिए नर्मदा में कूदे भी लेकिन तब तक युवक डूब चुका था और उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर मांधाता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक का शव को पीएम के लिए भेजा गया और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

खण्डवा
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!