क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
ओंकारेश्वर में स्नान के दौरान नर्मदा के अभय घाट में डूबने से युवक हुई मौत
ओंकारेश्वर में स्नान के दौरान नर्मदा में डूबा एक युवक हुई मौत... जांच में जुटी मान्धाता थाना पुलिस
खण्डवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक बार फिर डूबने की घटना सामने आई है। देवास के युवक गोविंद की अभय घाट के किनारे स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। गोविंद अपने साथियों के साथ स्नान के दौरान नर्मदा के गहरे पानी में चला गया था, जिसे वह डूब गया।
युवक को डूबता देख उसके दोस्तों ने मदद के लिए आसपास गुहार भी लगाई आसपास की दुकानदार और गोताखोर युवक को बचाने के लिए नर्मदा में कूदे भी लेकिन तब तक युवक डूब चुका था और उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर मांधाता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक का शव को पीएम के लिए भेजा गया और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।