Highlights
- मासूमो से बेरहमी से मारपीट का वीडियो आया सामने
- रस्सी से पैर बांधकर उल्टा लटकाकर निर्दयी पिता भगवान दास परिहार ने की मासूम दो बच्चो से मारपीट
- 5 साल की बेटी ओर 4 साल के बेटे से की गई मारपीट,शरीर पर दिखे चोट के निशान
- वायरल वीडियो में बच्चो के मुंह से निकल रही चीख पुकार
- अपनी ही पत्नी पर दबाव बनाने बच्चो से मारपीट का वीडियो ललितपुर रह रही पत्नी राधाबाई को भेजा
- वीडियो और बच्चो की चीख-पुकार से आहत पत्नी ने पति पर चंदेरी थाने में कराया मामला दर्ज
- पुलिस ने बच्चो को मां पिता से मुक्त कराकर मां को सौपा
- 1 साल पहले पति की मारपीट से नाराज पत्नी रह रही थी ललितपुर(यूपी)
- पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति पर मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
- चंदेरी थाना छेत्र के मीट मार्केट का मामला
कभी-कभी पति-पत्नी के बीच अनबन का शिकार उनके मासूम बच्चे बन जाते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का है जहां पत्नी पर दवा बनाने के लिए पति ने अपने ही बच्चों को कसाई की तरह पीटना शुरू कर दिया। उल्टा लटका कर बच्चों को यातना देने का वीडियो जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा पुलिस इस मामले में एक्टिव हो गई है।
मामले में अशोक नगर एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि भगवान दास परिहार ने अपने बच्चों का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी के पास भेजा था, पत्नी उनसे अलग ललितपुर रहती है जबकि भगवान दास चंदेरी में रहते हैं.और जब पत्नी को यह वीडियो मिला तो उन्होंने तत्काल चंदेरी थाना प्रभारी को भेज दिया.
थाना प्रभारी तत्परता दिखाते हुए भगवान दास के घर पुलिस को भेजा. जिस समय पुलिस घर पर पहुंची उस समय भगवान दास अपने बच्चों को अपने ही हाथों से खाना बनाकर खिला रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.
पत्नी किसी कारण से व्यस्त थी, वह ललितपुर में ही सब्जी का ठेला लगती हैं.आने में उनका समय लग रहा था इसलिए उनको हमने गाड़ी भेज कर बुलवाया था. जिनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार किया है.वहीं बच्चों ने अपनी मां के साथ रहने की मंशा जताई,जिसके बाद बच्चों को मां के पास भेज दिया गया है.भगवान दास परिहर से पूछताछ में बताया कि वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं.लेकिन पत्नी पर दबाव बनाने के लिए या समझने के लिए इस तरह का वीडियो बनाकर भेजा था.