खंडवा में 2 वर्ष का मासूम हुआ ट्रेन से रन ओवर इंजन में फंसा सिर मिला महाराष्ट्र में - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

खंडवा में 2 वर्ष का मासूम हुआ ट्रेन से रन ओवर इंजन में फंसा सिर मिला महाराष्ट्र में

खण्डवा में दर्दनाक हादसा… खेलते खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा 2 साल का मासूम। ट्रेन की चपेट में आने से कटकर इंजन में फंसा सिर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त सर्चिग में 60 किमी दूर महाराष्ट्र के वाघोड़ा रेलवे स्टेशन ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

खण्डवा में दर्दनाक हादसा… खेलते खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंचा 2 साल का मासूम।

ट्रेन की चपेट में आने से कटकर इंजन में फंसा सिर

पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त सर्चिग में 60 किमी दूर महाराष्ट्र के वाघोड़ा रेलवे स्टेशन के पास मिला

खंडवा के डोंगरगांव फाल्या में एक मासूम बालक खेलते-खेलते ट्रैक पर पहुंच गया। जिससे वहां से गुजर रही ट्रेन के चपेट में आने से कट गया। बालक का सिर इंजन में फंसकर डोंगरगांव से 60 किमी दूर वाघोड़ा स्टेशन तक पहुंच गया।

राम बारेला निवासी कालूराम बारेला शनिवार सुबह 11 बजे के करीब ट्रैक के पास पहुंचा था। बहुत देर तक बच्चे के दिखाई नहीं देने पर परिजन ने खोजबीन शुरू की। परिजनों को पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर उसका धड़ नजर मिला मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के सिर की तलाश शुरू की लेकिन वह आसपास नहीं मिला। बोरगांव पुलिस चौकी और आरपीएफ की – संयुक्त सर्चिग में बच्चे का सिर 60 किमी दूर महाराष्ट्र के वाघोड़ा रेलवे स्टेशन के पास मिला। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को के सौंप दिया।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!