बहन से रिस्तेदार कर रहा था बात भाई में मार दी गोली - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बहन से रिस्तेदार कर रहा था बात भाई में मार दी गोली

Sub Editor

whatsapp

नरसिंहपुर में एक भाई को अपनी बहन से अपने रिश्तेदार युवक का बातचीत करना इतना बुरा लगा की भाई ने शराब दुकान में घुसकर युवक को गोली मार दी मामला गाडरवारा के पास कोडिया ग्राम का हैं जहा की अंग्रेजी शराब की दुकान पर गोली चलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई और पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पुलिस ने बताया की कोडिया शराब दुकान में कार्यरत दिनेश मेहरा नाम के युवक को गोली लगी हैं जिसका इलाज नरसिंहपुर में जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

गोली मारने वाला युवक उसका रिश्तेदार शुभम मेहरा हैं जिसे आज गाडरवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की माने तो शुभम मेहरा और दिनेश मेहरा आपस में दोनों रिश्तेदार हैं शुभम मेहरा की बहन से दिनेश मेहरा बात करता था शुभम मेहरा को दिनेश मेहरा से अपनी बहन से बात करना पसंद नहीं था जिसके चलते शुभम मेहरा ने दिनेश मेहरा को गोली मार दी वही पुलिस ने आरोपी शुभम मेहरा को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की जा रही है कि उसके पास देसी कट्टा कहां से आया और किसने दिया।

नरसिंहपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!