25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Shahdol Crime News : बिन ब्याही माँ ने ही की थी पटक- पटक कर नवजात की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Shahdol Crime News : इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला शहड़ोल के गर्ल्स हॉस्टल से सामने आया है। जहां कस्तूरबा गांधी बालिका छत्रावास की एक बिन ब्याही छात्रा माँ ने अपने ही जिगर को टुकड़े को लोक लज्जा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Shahdol Crime News : इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला शहड़ोल के गर्ल्स हॉस्टल से सामने आया है। जहां कस्तूरबा गांधी बालिका छत्रावास की एक बिन ब्याही छात्रा माँ ने अपने ही जिगर को टुकड़े को लोक लज्जा के डर से पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया , इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने निर्दयी हत्यारिन बिन ब्याही माँ को गिरफ्तार कर लिया है।  वही छात्रा के साथ शारीरक संबंध बनाने वाले उसी के गाँव मे रहने वाले युवक के खिलाफ भी प्रथक से मामला दर्ज सम्बंधित थाने को सौप दिया गया है।

गर्ल्स हॉस्टल के पीछे मिला था नवजात :

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 20 नवम्बर को एक 18 वर्षीय छात्रा ने एक नवजात को जन्म दिया था, नवजात को एक दिन हॉस्टल में रखने के बाद बिन ब्याही माँ लोक लज्जा के डर से नवजात कों पटक – पटक कर मौत के घाट उतार दिया, और हॉस्टल परिसर के पीछे फेक दिया था , मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया, पीएम रिपोर्ट में नवजात के सर पर गंभीर चोट लगने से मौत का कारण बताया गया, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई,

बाथरूम में पटक कर नवजात को मारा :

पता लगा की गोहपारू क्षेत्र की रहने वाली 18 साल 6 माह की एक युवती जो की कक्षा 12 वी में कस्तूरबा हॉस्टल में रहकर पढती थी, उसी के एक गाँव का रहने वाले एक युवक से शारीरिक सम्बंध स्थापित होने के दौरान पेट मे गर्भ ठहर गया था, उक्त छात्रा के गर्भ से  बच्ची ने जन्म लिया , एक दिन हॉस्टल में किसी तरह से बच्ची को एक दिन रखी रही , लोक लज्जा के डर से दूसरे दिन नवजात को बाथरूम में लगी शीट में पटक कर मौत के घाट उतार दिया, जिसे फिर हॉस्टल परिषर में फेंक दिया था, जिस पर कोतवाली पुलिस ने उस बिन ब्याही माँ के खिलाफ 302, 201 का मामला दर्ज कर  गिरफ्तार कर लिया है।

Shahdol Crime News : बिन ब्याही माँ ने ही की थी पटक- पटक कर नवजात की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

छात्रावास प्रबंधन पर उठे सवाल :

वही पुलिस ने छात्रा के साथ शारीरक सम्बंध बनाने वाले के खिलाफ भी पृथक से मामला दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में डायरी सुर्पद कर दी है। वही इस पूरे मामले में हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध नजर आई, अब सवाल यह उठता है कि जब नवजात एक दिन हॉस्टल में रही तो क्या किसी को इस बात की दूर दूर तक भनके नही लगी ,या फिर उसके इस अपराध को छिपाने में उन्होंने ने भी सहयोग किया था ,ये  जांच का मामला है।

Shahdol Crime News : बिन ब्याही माँ ने ही की थी पटक- पटक कर नवजात की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

आरोपी छात्रा को किया गया गिरफ्तार :

वही इस पूरे मामले में कोतवाली प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है कि पीएम रिपोर्ट नवजात के हेड इंजुरी की रिपोर्ट आने के बाद मामले की पड़ताल में यह बात आई कि लोक लज्जा के डर से कथित युवती ने उसे मार दिया था ,जिस पर मामला दर्ज कर गिरफ़्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया है।  छात्रा के साथ शारीरक सम्बंध बनाने वाले के खिलाफ भी पृथक से मामला दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में  सुर्पद कर दीया गया है। आगे की जांच जारी है।

error: NWSERVICES Content is protected !!