Crime News : जमीन के चंद टुकड़े के लिए भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Crime News : जमीन के चंद टुकड़े के लिए भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग

Brother-in-law killed brother-in-law in Mandla : जमीनी विवाद के कारण एक भाई ने अपनी बहन का सुहाग उजड़ दिया। साले ने अपने जीजा को लाठी डंडों से मार करके मन की घाट उतार दिया है। ज़मीनी विवाद बना मौत का ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

Brother-in-law killed brother-in-law in Mandla : जमीनी विवाद के कारण एक भाई ने अपनी बहन का सुहाग उजड़ दिया। साले ने अपने जीजा को लाठी डंडों से मार करके मन की घाट उतार दिया है।

ज़मीनी विवाद बना मौत का कारण | Brother-in-law killed brother-in-law in Mandla

पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंडला जिले के जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव का है,जहां साले ने जीजा की हत्या कर दी है। शनिवार रात दोनों के बीच मकान को लेकर कुछ विवाद हुआ था।इस विवाद में बिल्लू यादव ने अपने जीजा राजू भारतीय के साथ डंडे और पत्थर से मारपीट के बाद मौके से फरार हो गया।मारपीट में घायल राजू भारतीय की मौत हो गई।इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मोहगांव पुलिस की दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की छानबीन में जुट गई।

साले ने जीजा को घर खाली करने को कहा | Brother-in-law killed brother-in-law in Mandla

दरअसल आरोपी बिल्लू यादव की बहन ने मृतक राजू भारतीय से 14 साल प्रेम विवाह किया था।वह दोनों पति-पत्नी बिल्लू के घर के बाजू में रहते थे।राजू का पीएम आवास स्वीकृत हुआ और बन रहा था।इसी बीच शनिवार देर रात आरोपी बिल्लू मृतक के घर पहुंचा और घर खाली करने की बात कही।दोनों के बीच कहासुनी हुई।आरोपी ने राजू के साथ गाली गलौज करते हुए पत्थर और डंडों से पिटाई कर दी।जिसके चलते राजू की मौत हो गई।

आरोपी हुआ गिरफ्तार | Brother-in-law killed brother-in-law in Mandla

वहीं पूरे मामले में एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि मोहगांव थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते साले ने जीजा की हत्या कर दी।इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पीएम कराया गया है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!