Highlights
- सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल ।
- बिजली विभाग के ठेकेदारों की अनदेखी के कारण हुआ बड़ा हादसा।
- रोड पर रखे बिजली के पोल के ढेर में साइड लेते समय डेर में बाइक टकरानी।
- घटनास्थल पर ही एक की हुई थी मौत दूसरा था गंभीर रूप से घायल।
- रोड के किनारे रखे बिजली के पोल की डेर की संख्या 72 बताई गई है।
भिण्ड से मामला ऊमरी थाना क्षेत्र के अकाह गाँव में हुआ बड़ा हादसा । जहां देवेन्द्र पुत्र मतोली जाटव अपने भतीजे भिखारी लाल जाटव के साथ हनुमंतपुरा चौराहे से निमंत्रण खाकर अपने गाँव रेमजा वापस जा रहे थे तभी किसी वाहन का सामने से फोक्स पड़ने से देवेन्द्र जाटव की मोटर साइकिल का डिशवेलेंश हो गया और रोड किनारे रखे बिजली के पोलो से टकरा गई। जिससे मोटर साइकिल पर सवार दोनों लोग गंम्भीर रुप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही ऊमरी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा दोनों घायलों को उठा कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा चैकअप करने के वाद देवेन्द्र जाटव को मृत घोषित कर दिया तथा भिखारी लाल जाटव को इलाज के लिए भर्ती कर दिया जिसका इलाज चल रहा है। तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए पी एम हाऊस में रखवा दिया गया है।