25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

स्नेक कैचर की करतूत CCTV कैमरे में कैद देखिए कैसे वसूलता था मोटी रकम

स्नेक कैचर की करतूत CCTV कैमरे में कैद  : शहर की कालोनियों में देर रात सांप छोड़ने ओर दूसरे दिन सांप पकड़ने के एवज में मोटी रकम लेने का मामला उस समय सामने  आया जब शिवपुरी शहर की न्यू द्वारका ...

Photo of author

आदित्य

स्नेक कैचर की करतूत CCTV कैमरे में कैद देखिए कैसे वसूलता था मोटी रकम

स्नेक कैचर की करतूत CCTV कैमरे में कैद  : शहर की कालोनियों में देर रात सांप छोड़ने ओर दूसरे दिन सांप पकड़ने के एवज में मोटी रकम लेने का मामला उस समय सामने  आया जब शिवपुरी शहर की न्यू द्वारका पूरी कालोनी के एक घर मे लगे  CCTV कैमरे में स्नेक कैचर राकेश रजक की यह करतूत कैमरे में कैद हो गयी। शहर की कालोनियों एवं  न्यू द्वारकापूरी कालोनी में स्थित घरों में लंबे समय से  सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही थी और इन सांपो को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर राकेश रजक को बुलाया जाता था और  राकेश रजक  सांप पकड़ने के एवज में  1500 से 1000 रुपये की राशि लोगो से बसूला करता था।

CCTV कैमरे में स्नेक कैचर राकेश की करतूत कैद होने के बाद लोगो की शिकायत पर फिजिकल थाना पुलिस ने सांप एक्सपर्ट राकेश रजक को हिरासत में ले लिया है ओर नेशनल पार्क (फारेस्ट) की टीम को भी बुलाया गया है।

हालांकि आरोपी सांप एक्सपर्ट राकेश कहना है कि उसने सांप इसलिए छोड़ा क्योंकि सांप ने चुआ खा लिया था और उसमे से बदबू आ रही थी।

error: NWSERVICES Content is protected !!