वाट्सएप पर शौहर ने लिखा तलाक ! तलाक ! तलाक ! पुलिस मामले की जाँच में जुटी

   

Highlights 

सरकार के द्वारा भले ही तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है लेकिन आज भी तीन तलाक को लेकर की आए दिन शिकायतें प्रदेश सहित पूरे देश भर में दर्ज होती हैं.ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां इंदौर आजाद नगर क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है समुद्री जहाज में नोकरी करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वाट्सएप पर तीन बार तालाक लिख कर तलाक दे लिया पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ आजाद नगर थाने पहुच कर तीन तलाक की शिकायत दर्ज करवाई है।

वाट्सएप पर शौहर ने लिखा तलाक ! तलाक ! तलाक ! पुलिस मामले की जाँच में जुटी

थाना प्रभारी नीरज मीणा के मुताबिक आजाद नगर क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने थाने पर शिकायत की शौहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को पांच वर्ष पूर्व उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी बाद में दोनों ने शादी कर ली कुछ वर्ष साथ में रहने के बाद सोहार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा । उसके बाद पीड़िता को छोड़ कर अपनी शीप की नोकरी पर चला गया तो वंही देर रात शोहार ने नजमा को वाट्सप पर तीन तलाक का मैसेज कर तलाक ले लिया जिसके बाद पीड़िता ने अपने शौहर के खिलाफ  विवाह अधिनियम तीन तलाक की धाराओं में मामला दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version