Shorts Videos WebStories search

Crime MP : सहायक सचिव ने जनपद CEO को वजह बता खा लिया सल्फास

Sub Editor

whatsapp
  1. aHighlights
  • सहायक सचिव ने जहर खाकर दी अपनी जान…
  • आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर किया वायरस…
  • भ्रष्टाचार के लगाए आरोप…
  • कहां पैसे दे देता तो मिल जाती फिर से नौकरी….

खंडवा जिले के गुलगांव रैय्यत पंचायत के सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने मंगलवार शाम केनूद तालाब के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले राठौर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी मौत की जिम्मेदार पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान है।

भ्रष्टाचारी सरकार में भ्रष्ट अधिकारी हैं। मेरी नौकरी रहती यदि मैं एक लाख रुपए दे देता। एक लाख रुपए दे दूंगा तो बाल-बच्चे कैसे पालूंगा? राठौर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया की शाम के समय केनूद के तालाब के पास जहर पी लिया था। खबर मिली तो हम उन्हें पुनासा के अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। शाम करीब 6 बजे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह नौकरी से हटाने के बाद से वह काफी परेशान थे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपए मांगे जा रहे थे जो हमें देने में असमर्थ थे।

वहीं पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा की सहायक सचिव राठौर झूठ बोल रहे है। मुझे आए दो साल हुए हैं। ये केस दो साल पहले का है। जब वह नौकरी पर नहीं आ रहे थे तो वेतन कैसे बनेगा। जिन 5 माह के वेतन का बोल रहे है उसमें भी वह पूरी तरह कार्य पर नहीं आए।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

खंडवा
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।