Shorts Videos WebStories search

मोटरसायकिल चोरी मामले में 03 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार 

Sub Editor

मोटरसायकिल चोरी मामले में 03 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार 
whatsapp

पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा लंबित प्रकरणो के निकाल हेतु फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निरंतर दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे है । थाना कोतवाली में 03 वर्ष पूर्व फरियादी कमलेश राजपूत की मोटरसायकिल चोरी हो जाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर तत्समय अपराध क्रमांक 366/21 धारा 379,34 ताहि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । 

 विवेचना के दौरान मामले में 01 आरोपी को पूर्व में ही  गिरफ्तार किया गया था । शातिर आरोपी राहुल सिंह पिता बलदेव सिंह लूनिया निवासी सरस्वती स्कूल के पास गली नंबर 7 इंदिरा नगर कटनी जिला कटनी घटना समय से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा काफी प्रयासो के पश्चात दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 25.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

आरोपी शातिर आदतन बदमाश है आरोपी के विरूद्ध जिला कटनी में झगड़ा मारपीट , डकैती, अवैध गांजा, अवैध आर्म्स, अवैध भारी मात्रा में शराब रखने जैसे कई प्रकरण ( कुल 28) विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं ।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मासउनि विनोद सिंह, सउनि पीयूष गौतम ,आरक्षक चंदन पाटीदार, आरक्षक कमोद तेकाम , आरक्षक अर्जुन सिंह की विशेष भूमिका रही है ।

Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!