25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Shahdol Crime News : रिश्तों का क़त्ल भाई ने भाई पर चलाया चाकू

Shahdol Crime News :शहडोल में पारिवारिक विवाद के चलते चले चाकू में रिश्ते का खून बहा है। यह हैरान कर देने वाली घटना शहडोल  जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है,जहां पारिवारिक विवाद में चचेरे भाई भाभी से ...

Photo of author

आदित्य

Shahdol Crime News : रिश्तों का क़त्ल भाई ने भाई पर चलाया चाकू

Shahdol Crime News :शहडोल में पारिवारिक विवाद के चलते चले चाकू में रिश्ते का खून बहा है। यह हैरान कर देने वाली घटना शहडोल  जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है,जहां पारिवारिक विवाद में चचेरे भाई भाभी से हुए विवाद पर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में भाई ने भाई को चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में गंभीर चोट आई है। जिस पर सोहागपुर पुलिस ने हमलावर भाई के खिलाफ मामला दर्ज के उसे गिरफ्तार कर लिया है।  

सोहागपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज बर्मन व उसके चचेरा भाई रवि बर्मन के बीच पारिवारिक विवाद के चलते विवाद हो गया, इस विवाद में दोनों भाइयों के बीच होते होते मनोज की पत्नी व रवि के बीच विवाद होने लगा विवाद इतना एजेंडा बढ़ गया कि रवि अपनी भाभी को अशोभनीय बात करने लगा ,जो कि उसके पति मनोज को नागवारा गुजरा जिस ए दोनों भाइयों के बीच पुनः  विवाद के दौरान हाथापाई होने लगा ,जिस पर रवि आवेश में आकर रवि ने मनोज पर चाकू से हमला के दिया ,इस हमले में मनोज के गले में गंभीर चोट आई ,जिसे आनन फानन इलाज के  लिए ले जाया गया, वही मनोज की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने रवि कें खिलाफ मामला दर्ज के उसे गिरफ्तार के वैधानिक कार्यवाही की है। 

वही इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि पारिवारिक विवाद पर दो  भाइयों के बीच विवाद के दौरान किसी धारदार चीज से हमला कर दिया, जिससे इस हमले में मनोज को चोर आई है, शिकायत पर से मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार के वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: NWSERVICES Content is protected !!