भाजपा जिला उपाध्यक्ष का आश्लील बात करना पड़ा महंगा हुआ स्तीफा FIR दर्ज  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

भाजपा जिला उपाध्यक्ष का आश्लील बात करना पड़ा महंगा हुआ स्तीफा FIR दर्ज 

Correspondent

भाजपा जिला उपाध्यक्ष का आश्लील बात करना पड़ा महंगा हुआ स्तीफा FIR दर्ज 
whatsapp

भाजपा नेता का आदिवासी महिला के साथ में फोन पर अभद्र और आश्लील बात करना महंगा पड़ गया है.मामले में उक्त महिला की शिकायत पर आरोपी खिलाफ जहां अपराध दर्ज हो गया है वहीं भाजपा नेता से संगठन के द्वारा इस्तीफा भी मांग लिया गया है.

सुनिए ऑडियो 

मामला नरसिंहपुर जिले का है जहां के जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने तेंदूखेड़ा में रहने वाली एक आदिवासी महिला को रात के समय फोन लगा दिया और उससे कुछ बातचीत की चलाओ उपाध्यक्ष संतोष पटेल और आदिवासी महिला के बीच हुई बात का ऑडियो वायरल हो गया और आदिवासी महिला ने नाराज होकर और रात के समय मोबाइल पर बात करने को लेकर तेंदूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई महिला की शिकायत पर संतोष पटेल पर तेंदूखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है वहीं उक्त मामले की जानकारी देते हुए नरसिंहपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामसनेही पाठक ने बताया कि संतोष पटेल ने भाजपा के समस्त पदों से स्वयं इस्तीफा दे दिया है जिसको भाजपा नेस्वीकार कर लिया वही इस मामले को लेकर जिले के आदिवासियों में रस व्याप्त है,,,,

क्या लिखा है FIR में 

मैं ग्राम मदनपुर रहती हूं, घरूकाम करती हूं, कक्षा बी एस सी तक पढ़ी लिखी हूँ। मेरी पति का दिनांक 19/04/2017 को स्वर्गवास हो गया है है। मैं वर्तमान में कोयतोड़ गोंडवाना महासभा तेन्दूखेड़ा मे जिला उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हूँ। कल दिनाँक 25/02/25 के रात्रि 08/50 बजे मेरे मोबाईल नंबर 744700**** पर 8770589*** से कल आया जो उस मोबाईल नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने बोला कि मैं आप का भविष्य बोल रहा हूँ। तो मैने उससे बोला की मैं आप को जानती पहचानती नहीं हूँ, आप ऐसी बात क्यों बोल रहे हो। मैनें बोला की आप कौन हो आप को क्या काम है। तो उसने बोला की मैं संतोष पटैल जिला उपाध्यक्ष भाजापा नगर परिषद पार्षद बोल रहा हूँ, तो मैनें बोला की जी भाईसाब बताई। तो उसने बोला की मुझे आप से मिलना है काम है, तो मैनें मिलने से मना कर दिया। तो वो मेरे चरित्र पर लानछन लगाकर अश्लील बाते करने लगा तो मैनें उससे कहा की आप मुझसे ऐसी बात कैसे कर सकते हो तो उसने मुझसे कहा की मुझे आप को अपनी पत्नि बनाना है। तो मैने उसकी इस बात का विरोध किया। तो संतोष पटैल मुझे धमकी देने लगा कि तुम्हे तो हमसे मिलना ही पढ़ेगा। मैनें बोला की माफ कीजिये भाईसाब आप को मेरे बारे में गलत फैमी हुई है और मैने फोन काट दिया। फिर मैनें सारी बात शोबरन उर्फ शोभा ठाकुर एवं महेन्द्र कुमरे को बुलाकर बताई हूँ। आज शोभरन ठाकुर, महेन्द्र कुमरे एवं संतोष सिंह उड़के के साथ थाना रिपोर्ट करने आई हूँ, रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावें। रिपोर्ट पढ़कर देखी मेरे कहे अनुसार लिखी गई है।

नरसिंहपुर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!