MP Crime : प्रेमिका के पति का अपहरण करना दो पुलिस आरक्षकों को पड़ा भारी।
एसपी भिंड असित यादव ने प्रधान आरक्षक अजय राजपूत और आरक्षक सूरज जाट को किया सस्पेंड।
रौन थाने में पदस्थ थे दोनों पुलिसकर्मी।
ग्वालियर की प्रोपर्टी में कॉल सेंटर में काम करने बाली प्रेमिका से हुई थी प्रधान आरक्षक अजय राजपूत की दोस्ती।
प्रधान आरक्षक अजय राजपूत अपने दोस्त सूरज जाट को मुरैना निवास प्रेमिका को लेकर गया था मथुरा।
दोनों ने प्रेमिका के साथ खिंचाए थे फ़ोटो।
प्रेमिका ने दूसरे नाम की ईस्ट्राग्राम आईडी में फ़ोटो किए थे अपलोड।
झगड़ा होने पर प्रेमिका के पति ने मोबाइल में फोटो देखकर जताई थी आपत्ति।
दोनों पुलिसकर्मी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मुरैना के अंबाह से पति का अपहरण कर गाड़ी में बिठाकर मोबाइल फोन के फ़ोटो डिलीट कर धमकाया।
मेहगांव में ले जाकर छोड़ा।
22 फरवरी को हुई थी अपहरण की वारदात।
पीड़ित पति ने दोनों आरक्षकों की चंबल आईजी से की थी शिकायत।
अंबाह एसडीओपी ने मामले की जाँच कर भिंड एसपी असित यादव को भेजा था प्रतिवेदन।
प्रतिवेदन के आधार पर दोनों पुलिसकर्मी के खिलाफ की थी कार्यवाही।