Shorts Videos WebStories search

MP News : पत्नी ने मायकेवालों को बुलाकर सास और पति को जमकर पीता Vedio Viral 

Correspondent

MP News : पत्नी ने मायकेवालों को बुलाकर सास और पति को जमकर पीता Vedio Viral 
whatsapp

MP News :एक पत्नी अपने पति और सास की दुश्मन बन गई है। सास और पति का आरोप है कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर घर में विवाद करती है। अपने भाइयों, पिता के साथ आए गुंडो से उन दोनों को पिटवाती है जिसका वीडियो भी पुलिस अधिकारी को दिया है। विवाद का कारण बुजुर्ग सास को वृद्ध आश्रम पहुंचना और मकान पर कब्जा करना बताया है। जब इसकी शिकायत थाने में की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसकी गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुँचे। जंहा पुलिस अधिकारी को मारपीट का वीडियो थमाते हुए शिकायत की। वहीं पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला सरला बत्रा के पति का स्वर्गवास तीन साल पूर्व हो चुका है। वह अपने बेटे विशाल वत्रा, बहू नीलिका और उनके बच्चों के साथ रहती हैं। बहू से उनकी अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बहस होती रहती है। एक अप्रैल की दोपहर बहू, वृद्ध सास को गाली गलौज कर रही थी। घर में होने वाली मामूली सी बातों पर वह अक्सर ऐसे ही गाली गलौज करती थी। जिस पर उनके बेटे ने बहू को रोका तो बहू ने अपने पिता को फोन कर दिया। 

MP News : पत्नी ने मायकेवालों को बुलाकर सास और पति को जमकर पीता Vedio Viral 

कुछ देर बाद बहू के पिता सुरेन्द्र कोहली, भाई नानक कोहली अपने चार अन्य लड़को के साथ उनके घर पर पहुंचे। बहू के पिता व भाई ने घर में अंदर घुसकर गालियां दी और सरला के बेटे विशाल को पीटा। जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंची तो बहू नीलिमा ने उसे रहमी से पीटा। जमीन पर पटककर लात मारी। सिर दीवार में मारा। इसके बाद सड़क पर भी बाहर निकालकर मारपीट की। साथ ही यह धमकाकर चले गए कि नेतागिरी की तो जान से मार देंगे। हमला होने के बाद सरला अपने बेटे विशाल को लेकर इंदरगंज थाना पहुंची तो वहां सभी हमलावर पहले से ही बैठे मिले। 

Khabarilal
MP News : पत्नी ने मायकेवालों को बुलाकर सास और पति को जमकर पीता Vedio Viral 
MP News : पत्नी ने मायकेवालों को बुलाकर सास और पति को जमकर पीता Vedio Viral

जब महिला और उसका बेटा पुलिस से मिले तो पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कही। इतना ही नहीं मारपीट के वीडियो भी पुलिस को दिखाए लेकिन पुलिस ने कोई रुचि नही ली। जिसके बाद आज पीड़िता वृद्धा व उसके बेटे ने इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधिकारी CSP रॉबिन जैन को घटना बताई। साथ ही घटना के संबंध में वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिखाई। जिसे देखने के बाद सीसी रॉबिन जैन ने इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन मां बेटे को दिया है उनका कहना है जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!