Shorts Videos WebStories search

Blind murder Umaria exposed : बिरसिंहपुर में अंधी हत्या का Umaria पुलिस ने किया खुलासा बहु निकली हत्यारिन 

Content Writer

Blind murder Umaria exposed : बिरसिंहपुर में अंधी हत्या का Umaria पुलिस ने किया खुलासा बहु निकली हत्यारिन 
whatsapp

Blind murder Umaria exposed : उमरिया पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा किया है.एक महीने पहले हुई अंधी हत्या के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी.और एक महीने के अंदर हुई अंधी हत्या के मामले में उमरिया पुलिस ने मृतक की बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या था पूरा

दिनांक 16.05.2025 को चौकी बिलासपुर थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिरसिंहपुर निवासी चंद्रप्रकाश तिवारी उम्र 65 साल अपने घर की परछी में चारपाई पर लेटे हुये है , चारपाई के नीचे फर्श पर काफी खून पड़ा हुआ है चेहरे के उपर तकिया रखा हुआ है एवं सिर चोट के घाव दिख रहे है किसी के द्वारा दिनांक 15-16.05.2025 की दरम्यानी रात सोते समय धारदार चीज से बार कर उनकी हत्या कर दी गई है । रिपोर्ट पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित कर प्रारंभिक कार्यवाही शुरू की गई । 

मृतक की बहु निकली संदेही 

घटना की गंभीरता को देखते हुये DIG शहडोल सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही बारीकी से साक्ष्य संकलन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । प्रकरण की विवेचना, साक्ष्य संकलन एवं आसपास व अन्य लोगो से की गई पूछताछ से मृतक की बहु रंजना तिवारी के घटना कारित करने के प्रबल संभावना सामने आयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेही रंजना तिवारी से बारीकी से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया 

सम्पत्ति का विवाद बना हत्या का कारण 

संदेही रंजना तिवारी ने बताया  कि उसके ससुर चंद्रप्रकाश तिवारी उम्र 65 साल द्वारा आपसी विवाद एवं पारिवारिक कारणो से उसको घर से निकाल दिया गया एवं अपनी सम्पत्ति देने से साफ इनकार कर दिया गया कि कुछ भी हो जाये मृतक अपनी शासन या किसी ओर को दान कर देगा परंतु अपनी बहु-बेटे को कुछ भी नही देगा । इस बात से द्वेष रखते हुये मामले की मृतक की बहु रंजना तिवारी जो कि इस बात के जानती थी कि मृतक घर के बाहर सोता है घटना दिनांक की रात अपने घर ग्राम बड़खेरा से ग्राम बिरसिंहपुर आयी और कुल्हाड़ी से वार कर मृतक की हत्या कर बाद कुल्हाडी एवं घटना के दौरान टूटी चूड़ियो के रास्ते में बन्ना नाला में फेंक दी । महिला आरोपी रंजना तिवारी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं टूटी चूड़ियो के टुकड़े काफी प्रयास से बरामद किये गये । मामले में आरोपियों के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

 परोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा व चौकी प्रभारी बिलासपुर उनि कोमल दीवान एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Blind murder Umaria exposed उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!