Singrauli Crime News : बीते 5 दिनों से 125 वर्षी युवक लापता होने से हड़कंप की स्थिति गांव में निर्मित है। अपने आसपास के रिश्तेदारों सहित जंगल और तालाब में भी युवक की पड़ताल जारी है। इस सनसनीखेज मामले में परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका भी जताई जा रही है
क्या है पूरा मामला
सरई थाना अंतर्गत गोरा गांव निवासी 23 वर्षीय पुष्पेंद्र साहू बीते 5 दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता है। उसका मोबाइल फोन और चप्पल घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मिले हैं, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिवारवालों का आरोप है कि उसका एक पुराना विवाद पड़ोसी से चल रहा था, जिस पर वे संदेह जता रहे हैं।
पुलिस युद्धस्तर पर खोज में जुटी
घटना के बाद से पुलिस व ग्रामीणों की टीम लगातार क्षेत्र में खोजबीन कर रही है। डॉग स्क्वाड और गोताखोरों की मदद से गोरा गांव के तालाब सहित आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पूरे गांव में घटना को लेकर भय और चिंता का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द खोजबीन तेज कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
धर्मेन्द्र साहू / सिंगरौली