जमीनी विवाद के कारण दो भाइयों की मौत का मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आया है जहां एक साथ में डबल मर्डर के बाद में परिजनों ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया है।
आज सुबह से ही शहडोल बुढार हाईवे पर परिजनों ने जमकर बखेड़ा खड़ा कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो जाने के बाद में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गुस्सा हुए परिजनों और आम आदमियों के द्वारा पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
बताया जाता है कि जमीनी विवाद के कारण आरोपी अनुराग शर्मा ने राकेश तिवारी उसके भाई राहुल और सतीश पर जानलेवा हमला कर दिया।हमले में राकेश तिवारी उसके भाई राहुल की हुई मौत हो गई है,वही सतीश तिवारी गंभीर रूप से मेडिकल कालजे शहडोल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है।
मृतकों के परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की माँग कर रहे है।भीड़ में आक्रोश बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।रामजी श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक, शहडोल ने बताया कि माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।मामले में पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी।












