MP Crime : डिजिटलीकरण के इस युग में आम जनता आज भी इतनी जागरूक और डिजिटल साक्षर नही हो पाई हैं,आपने भी अक्सर देखा होगा की एटीएम मशीन में पैसे निकालने पहुँचे बुजुर्ग किसी न किसी की सहायता से ही पैसे निकाल पाते हैं जिसका फायदा उठाकर ठग बड़े सतिराना अंदाज में मदद के नाम पर ठगी कर जाते हैं.
जिले में घटित हुई दो वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस :
ऐसे ही दो मामले जबलपुर के गोहलपुर और गोराबाजार थाना क्षेत्र से आएं जिसमे थाना गोहलपुर में सुखदेव प्रसाद जयसवाल पिता स्व0 भजनलाल जयसवाल ने रिपोर्ट्र दर्ज करायी थी कि दिनॉक 18 /01/2023 को मालगुजार परिसर वंदना नगर के एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलने गया था जहा पर अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम की अदला-बदली कर उसके एटीएम का उपयोग कर 3 लाख 93 हजार 405 रुपयो का आहरण किया गया है। और थाना गोराबाजार में मनोज कुमार श्रीवास पिता जगदीश श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनॉक 18/01/2023 को बिलेहरी के एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलने गया था जहा पर अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर उसके एटीएम का उपयोग कर 62 हजार रुपयों का आहरण किया है। दोनों मामलों में रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
एसपी ने गठित की टीम
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा सायबर सेल एवं क्राईम ब्रांच को एटीएम एक्सचेंज, एटीएम क्लोनिंग एवं सायबर अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आरोपियों की पतासाजी करते हुए फ्रॅाड/ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी एवं राशी, की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया । आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक केंट शशांक (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे सायबर सेल, क्राईम ब्रांच तथा थाना गोहलपुर एवं गोराबजार पुलिस की टीम गठित कर लगायी गयी।सायबर सेल एवं क्राईम ब्रांच की मदद से हुई कार्यवाही
गठित टीम द्वारा बैंक फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन की पतासाजी करते हुए अंतर्राज्जीय गिरोह के 4 आरोपी क्रमशः 1-सचिन सिंह ठाकुर पिता जगपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड, 2-कल्याण सिंह कश्यप् पिता गसवीर सिंह कश्यप् उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुनियाखेड़ा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, 3-अर्जुन चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 27 वर्ष सदरबजार जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, 4-शिव ठाकुर उर्फ शिवा पिता राजेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी चारों आरोपियों द्वारा विभिन्न राज्यों में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर विभिन्न बैंको के बैंको के 63 नग एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक यूपी 07 एपी 0719 सुजुकी रिट्ज कार जप्त करते हुये चारों आरोपियें को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड मे लिया जा रहा है।
मंडला जिले में कर चुके हैं 2 वारदात
प्रारम्भिक पूछताछ पर मण्डला जिले में 2 घंटनायें कारित करना स्वीकार करते हुये बताये कि यूट्यूब में देखकर तरीका वारदात सीखा है। गौरतलब हैं कि पकडे गये चारों आरोपियों के द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी ए.टी.एम. कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की कई घटनायें की गयी है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
- सचिन सिंह ठाकुर पिता जगपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड
- कल्याण सिंह कश्यप् पिता गसवीर सिंह कश्यप् उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुनियाखेड़ा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश
- अर्जुन चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 27 वर्ष सदरबजार जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश
- शिव ठाकुर उर्फ शिवा पिता राजेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड