क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
लोकायुक्त कार्यवाही : ट्राफिक सूबेदार ड्राईवर सहित रंगेहाथ गिरफ्तार
रीवा में आज एक रिश्वतखोर ट्राफिक थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और ड्राइवर आरक्षक अमित सिंह के साथ 10500 रूपयो की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 1 दिन में ही 3 घूस खोरो को गिरफ्तार किया है ,पहली कार्यवाही सीधी जिले के मझौली में पटवारी को धर दबोचा। दूसरी कार्यवाही रीवा मुख्यालय में ट्रैफिक थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक अमित सिंह को 10500रु की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया।कार्यवाही के संबंध में एस.पी. गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि आदर्श नगर निवासी नवल किशोर रजक बोलेरो पिकअप वाहन चलाते हैं।
यह भी पढ़ें : टीआई साहब हुए लापता ढूढ़ने में जुटी दो जिलों की पुलिस
दो दिन पहले उनकी गाड़ी कूलर लोड कर सीधी जा रही थी, तभी यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी ने उसे पकड़ा और छोड़ने के नाम पर 15000रु की मांग करने लगे। दो दिन पहले से गाड़ी थाने में खड़ी थी। गाड़ी में लोड कूलर भी नहीं उतारे गए थे। रिश्वत मांगने की शिकायत पीड़ित के द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की गई जिसकी सत्यता की जांच कराने पर सही पाया गया जिसके बाद लोकायुक्त एस.पी. ने टीम गठित कर यातायात थाने में ही सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक अमित सिंह को 10500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें :25000 हजार की रिश्वत लेते बीएमओ गिरफ्तार