जनसुनवाई में महिला ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का किया प्रयास
कलेक्टर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने पेट्रोल से भरी बोतल को छीन कर महिला की जान बचाई। शिवपुरी मुख्यालय के कलेक्ट्रेड में आयोजित जनसुनवाई में आज एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया
जानकारी के अनुसार फिजीकल थाना क्षेत्र की रहने वाली पूजा माहौर ने बताया कि उसका पड़ोस के रहने वाले जुगल बाथम, महेश बाथम और चिंगोली माहौर से घर के आगे रखी पटिया हटाने को लेकर चार साल पहले झगड़ा हुआ था। फिजीकल थाना पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसी के राजीनामा को लेकर आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं इसके लिए आरोपी प्रताड़ित कर रहे हैं। इसकी कई शिकायत फिजीकल थाने में दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद मैने 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन फिजीकल थाना पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही न करते हुए मुझ पर 181 की शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रही है। इसी के चलते में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।
शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि महिला के पति के खिलाफ कुछ रोज पूर्व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।इसी के चलते हो सकता है कि सम्भवत उक्त लोगों पर कार्यवाही कराने के लिए ऐसा किया हो। साथ ही महिला की शिकायत फिजीकल थाने पहुचाई गई है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।