बड़वानी निवासी अंजनी यादव जिसकी लाश नवलपुरा के एक किराये के कमरे में मिली थी। की हत्या को लेकर ज्ञापन दिया और मांग की हत्या की जाँच कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावे बता दें कि 4 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे अभी पुलिस की पहुँच से बाहर हैं।
क्या लिखा गया है ज्ञापान में
नंदिनी यादव पिता स्व. सुरेश यादव जाति अहीर आयु 20 वर्ष निवासी नवलपुरा बड़वानी के हुए मर्डर के संबंध में एफ. आई. आर. दर्ज कर आरोपीगण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने बाबद
आवेदकगण : अहीर यादव समाज, अंजड समस्त समाजजन की ओर से महोदय, उपरोक्त विषय में श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक 31.03.2023 को नंदिनी यादव पिता स्व. सुरेश यादव जाति अहीर आयु 20 वर्ष निवासी नवलपुरा बड़वानी का मर्डर हो गया होकर उसकी डेथ बॉडी प्राप्त हुई थी। जिसका पुलिस द्वारा पी.एम. करवाया गया है उक्त घटना घटित होने के चार दीन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपीगण को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिससे समस्त अहीर यादव समाज दुःखित व आक्रोशित है। आरोपीगण के द्वारा एक मासुम विद्यार्थी व समाज की बेटी के साथ एक क्रूर व जघन्य अपराध घटित किया गया है।
चुकी हमारी समाज रूढ़ी वादी परंपराओं से उठकर हाल फिलहाल में ही अपनी बेटियो को शिक्षा हेतु अन्य शहरों ओर अन्य प्रदेशों में भेज रहे हैं इस घटना के बाद से समाज में पुनः रूढ़ीवादी बातो को बढ़ावा मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है जिससे हमारे समाज की बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो सकती है
अतः श्रीमान से निवेदन है कि पुलिस बड़वानी को यह निर्देशित कया जाये कि उक्त जघन्य हत्याकांड संलिप्त सभी आरोपीगण के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर उनको शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कढ़ी से कढ़ी सजा दी जाए जिससे अपराधियों के बीच पुलिस का भय भी रहेगा इस बाबद आदेश देने की कृपा करें। यही विनय है।
यह भी पढ़ें
- प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल के समीप लगी आग मचा हड़कंप
- तैलिक साहू राठौर महाकुंभ में सीएम की घोषणा प्रदेश में गठित होगा तेल घानी बोर्ड
- मुख्यमंत्री आज रहेंगे अमरकंटक में जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- खून से लथपथ सड़क पर मृत अस्वथा में मिली वृद्धा मचा हडकंप
Article By हेमंत नागझीरिया/बडवानी