कालीसिंध नदी में मिला भारतीय सेना के जवान का हाथ बंधा हुआ शव

   

भारतीय सेना के जवान का शव शाजापुर जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र के ग्राम घटिया के पास कालीसिंध नदी में मिला जिसके हाथ बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीक होता है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा, वहीं आर्मी यूनिट के जवान भी शाजापुर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Sagar News : 11 साल की बेटी से 6 माह तक दुष्कर्म के आरोपी कलयुगी पिता को जज ने कहा तुम इंसान नहीं जानवर हो

ऐसे हुई सैनिक की पहचान

शाजापुर,  जिले के सुंदरसी थाने के ग्राम घटिया के पास स्थित कालीसिंध नदी में गत दिवस एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, शव के हाथ पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो मृतक के हाथ पर जसवंत सिंह लिखा हुआ था इसके साथ ही उसकी जेब से मिले आधार कार्ड और आर्मी कैंटीन कार्ड से पता चला कि मृतक भारतीय सेना का जवान है। आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम जसवंत सिंह (26) पिता जगदीश राज निवासी समदू रामगढ़, जम्मू का होना पाया गया। सुंदरसी थाने की पुलिस ने इस मामले की जानकारी मृतक के परिजन एवं आर्मी को दी। पुलिस की खबर पर मृतक के परिजन और आर्मी के जवान शाजापुर पहुंचे जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Source : Social Media

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को मिल सकते है एक्स्ट्रा 5000 रुपए जानिए कैसे

19 जून को झेलम एक्सप्रेस में सवार हुआ था जवान….

भारतीय सेना के जवान के आधार कार्ड, केंटिग कार्ड और जेब में मिले टिकट की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि जसवंत जम्मू के समदू रामगढ़ गांव का रहने वाला है जो आर्मी रेजीमेंट राजोरी में पदस्थ था, वह कोर्स के लिए पुणे गया हुआ था, इस दौरान छुट्टी के बाद वह अपने गांव समदू रामगढ़, जम्मू के लिए 19 जून को पुणे से झेलम एक्सप्रेस में सवार हुआ था, और उसने उसका सामान ट्रेन लगेज में पहुंचाया था। लेकिन इसी बीच उसका शव शाजापुर जिले की कालीसिंध नदी में तैरता हुआ मिला। जिस पर सुंदरसी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।

Source : Social Media

यह भी पढ़ें : सहारा क्रेडिट समितियों के निवेशकों की पहचान को लेकर भारत सरकार ने जारी किया ये बड़ा गजट नोटिफिकेशन

 Article By मुकेश शर्मा

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version