लोकायुक्त कार्यवाही : अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी से जनपद CEO ने मांग ली थी रिश्वत हुए गिरफ्तार

   

उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल को लोकायुक्त रीवा की 15 अधिकारियो की टीम ने सोमवार की सुबह 9:30  बजे उनके करकेली के सरकारी आवास पर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

फरियादी राम लखन साकेत ने जानकरी देते हुए बताया की द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति के लिए मेरे द्वारा  2 से ढाई महीने पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली के नाम आवेदन किया था. इसके साथ ही 28 मई को मेरी बेटी की शादी होनी थी आर्थिक तंगी के कारण मैंने अपनी भविष्य निधि से 3 लाख रुपए निकालने के लिए आवेदन किया था. लेकिन 26 जून तक मै बार बार परेशांन  होता रहा लेकिन जनपद सीईओ महोदय द्वारा मेरे आवेदन पर विचार नही किया गया. काम करने के एवज में मेरे से 10 हजार रुपए की  मांग की गई थी.

सुनिए फरियादी की जुबानी

प्रवीण सिंह DSP लोकायुक्त पुलिस ने बताया की जनपद पंचायत करकेली में पदस्थ समन्वय अधिकारी राम लखन साकेत ने लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के पास कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत की गई थी की मेरे काम करने के एवज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद करकेली के द्वारा फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में 10 हजार रूपए की मांग की जा रही है. शिकायत का सत्यापन कराया गया सत्यापन के बाद आज ट्रैप कार्यवाही की गई है,और आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद करकेली दिवाकर नारायण पटेल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.

प्रवीण सिंह DSP लोकायुक्त पुलिस

 

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : जनपद सीईओ रिश्वत लेते रंगेहाथ हुए गिरफ्तार

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version