Highlights
- पिता की हत्या के आरोप में बड़ा बेटा चला गया सलाखों के पीछे
- 8 जुलाई को हुए हत्याकांड में पहले पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बड़े बेटे को बनाया हत्यारोपी
- रात एक बजे के बाद टॉर्च जलाकर पत्नि ने पति के दोनो हाथ पकड़े, छोटे बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर किए कई बार
- पति बच ना पाए, इस लिए पत्नि ने भी कुल्हाड़ी से पति पर किए कई बार
- साक्ष्य और विवेचना के आधार पर हुआ चौकाने बाला खुलासा, पत्नि और छोटा बेटा ही निकला हत्यारोपी
- मृतक के बेगुनाह बड़े बेटे कमलसिंह को बचाने अब पुलिस आई आगे, जल्द होगा जेल से बाहर
- जमीनी बटवारा और पारिवारिक विवाद बना बुजुर्ग की मौत का कारण
- आरोपी पत्नी रामप्यारी साहू तथा छोटा बेटा ताराचन्द को पुलिस ने किया गिरफ्ता
यह भी पढ़ें : Monsoon Diet: बारिश से सीजन में क्या करें डाईट में शामिल किन किन चीजों से होता है नुकसान
मध्यप्रदेश के विदिशा से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां लगभग 60 साल की पत्नी ने अपने 30 साल के बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति टीकाराम की निर्मम हत्या कर मौत के घांट उतार दिया। इस जघन्य हत्याकाण्ड की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है, फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्यारे मां बेटे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर लिया है।
विदिशा के मुरवास में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी, दरअसल यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। विवाद से गुस्साई महिला ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर पति के हाथ पकड़े और बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर बार कर पिता की हत्या कर दी, यह कुरुरता इतने पर ही नही रुकी पत्नी ने भी कुल्हाडी से पति पर कई बार किए और पति की जान ले ली।
पुलिस के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई
भोपाल मुख्यालय से लगभग 140 किलोमीटर दूर थाना मुरवास में शनिवार 8 जुलाई को हुए हत्याकाण्ड में एक बड़ा खुलासा हुआ है, पहले बुजुर्ग की हत्या के मामले में म्रतक की पत्नि की रिपोर्ट पर उसके ही बड़े लड़के कमलसिंह को हत्यारोपी बनाकर पुलिस ने जेल भेज दिया। पर साक्ष्यों के आधार और पुलिस विवेचना में जो खुलासा हुआ बो बेहद चौकाने बाला निकला, पुलिस के इस खुलासे से जिले भर में हड़कम्प मच गया।
यह भी पढ़ें :बिस्तर में घुसकर दो सगी बहनों को डस कर काला नाग हो गया गायब
पुलिस विवेचना के दौरान इस हत्याकांड को अंजाम मृतक की पत्नी और छोटे वेटे ने दिया और सारा दोष बड़े बेटे की सिर लगा दिया।
विदिशा के मुरवास थाना प्रभारी बीड़ी सिंह में बताया कि यह सारा हत्याकांड मृतक की पत्नी और छोटे बेटे ने जमीन के आपसी विवाद में दिया है। हत्याकाण्ड में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है। पहले मृतक की पत्नि के बयानों को आधार बनाकर बड़े बेटे कमल सिंह को हत्या का आरोपी बनाया गया था, उस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्दोष सावित कर जल्द जेल से निकाल लिया जाएगा। वहीं मृतक की हत्या के मामले में उसकी पत्नि सहित बेटे को गिरफ्तार कर लिया न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Sawan Chain Mehndi Design : सावन में चैन मेहँदी डिज़ाइन के इन तरीकों को आजमाएँ