25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Avatar The Way Of Water: भारत में अंग्रेजी सहित 5 भाषाओँ में 16 दिसंबर को रिलीज होगी Avatar 2,अभी से हुआ हाउसफुल

Avatar The Way Of Water Advance Booking Report: पूरे विश्व भर के दर्शकों को फेमस Hollywood मूवी Avatar The Way Of Water, जिसे सामान्य बोलचमाल की भाषा में Avatar -2 कहा जा रहा है, जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Avatar The Way Of Water Advance Booking Report: पूरे विश्व भर के दर्शकों को फेमस Hollywood मूवी Avatar The Way Of Water, जिसे सामान्य बोलचमाल की भाषा में Avatar -2 कहा जा रहा है, जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फ़िल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ किया जा चूका हैं और ट्रेलर रिलीज़ होते ही भारत में इस फ़िल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी देखी जा रही हैं,आपको बता दें की लगातर फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है।

16 दिसंबर को होगी रिलीज
इंडिया में Avatar The Way Of Water Advance 16 दिसम्बर को अंग्रेजी के साथ 5 भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। अवतार 2 के टिकट पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में 700 से लेकर 1100 तक की रेंज में हैं। वहीं बेंगलुरू में टिकट के दाम 1500 रूपये तक देखे गए हैं। लेकिन फिर भी फिल्म के टिकट धड़ाधड़ बुक हो रहे हैं और लोग इस फिल्म को देखने का मौका चूकने की फ़िराक़ में कहीं से भी नज़र नहीं आ रहे हैं। फिल्म के टिकटों की एडवांस सेल मंगलवार को शुरू हुई थी और महज तीन दिनों में 45 स्क्रींस पर 15 हजार टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

error: NWSERVICES Content is protected !!