petrol diesel price hike​ : आज 22 जनवरी के दिन क्या होगा पेट्रोल और डीजल का रेट फटाफट कर लें अपडेट  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

petrol diesel price hike​ : आज 22 जनवरी के दिन क्या होगा पेट्रोल और डीजल का रेट फटाफट कर लें अपडेट 

Petrol-Diesel Latest Price: हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों का काफी असर पड़ता है.आपको तो पता ही है कि मिल मार्केटिंग कंपनियां प्रतिदिन सुबह-सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं.आज ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

petrol diesel price hike​ : आज 22 जनवरी के दिन क्या होगा पेट्रोल और डीजल का रेट फटाफट कर लें अपडेट 

Petrol-Diesel Latest Price: हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों का काफी असर पड़ता है.आपको तो पता ही है कि मिल मार्केटिंग कंपनियां प्रतिदिन सुबह-सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं.आज यानी 22 जनवरी 2025 के लिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कंपनियों के द्वारा अपनी अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है.राहत भरी बात यह है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में फिलहाल अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है.वैसे अगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड और ब्रांड का जो रेट है उसमें उतार-चढ़ाव जारी है.तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद भी भारतीय मार्केट में अभी डीजल और पेट्रोल के रेट में फिलहाल कोई ज्यादा बड़ा असर नहीं दिखाई दे रहा है.

petrol diesel price hike​ : आज 22 जनवरी के दिन क्या होगा पेट्रोल और डीजल का रेट फटाफट कर लें अपडेट 

देश के बड़े महानगरों में क्या है पेट्रोल और डीजल का रेट लिए देखते हैं फटाफट यह अपडेट

शहर     पेट्रोल    डीजल
दिल्ली    94.72    87.62
मुंबई    103.44    89.97
कोलकाता    103.94    90.76
चेन्नई    100.85    92.44
बेंगलुरु    102.86    88.94
लखनऊ    94.65    87.76
नोएडा    94.87    88.01
गुरुग्राम    95.19    88.05
चंडीगढ़    94.24    82.40
पटना    105.18    92.04

कब हुई थी डीजल और पेट्रोल के दामो में कमी ? 

डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी को लेकर के पूरा देश इंतजार में रहता है कि कब भारत सरकार के द्वारा इन दोनों ईडन के दामों में कमी की जाएगी ताकि उनके खर्च आसानी से चलसके.आपको जानकारी होनी चाहिए की 14 मार्च 2024 को डीजल और पेट्रोल के रेट में दो-दो रुपए की कटौती की गई थी.आने वाले समय में डीजल और पेट्रोल के रेट में कमी कब की जाएगी फिलहाल इसकी जानकारी अभीसार्वजनिक नहीं की जा रही है.

हर सुबह अपडेट होते हैं तेल के भाव

मैं यदि आप प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दामों की जानकारी रखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में तेल कंपनियां अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं.

घर बैठे की देखे डीजल और पेट्रोल की कीमत 

यदि आप डीजल और पेट्रोल के रेट की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ही आसान प्रक्रिया अपनानी होगी.आप मिल मार्केटिंग कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप इन कंपनियों के नंबर पर एसएमएस करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.यदि आप इंडियन मिल के पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की जानकारीउनके रेट की चाहते हैं तो आपको  RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और यदि BPCL की पेट्रोल पंप में मौजूद डीजल और पेट्रोल की रेट की जानकारी चाहते हैं तो आपको  RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS करना होगा. 

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!