Shorts Videos WebStories search

Tomato Price: घर बैठे ऑनलाइन मंगवाइए 70 रुपए प्रतिकिलो टमाटर इन 04 मोबाइल एप से कर सकते हैं ऑर्डर

Editor

whatsapp

ऑनलाइन खुदरा विक्रेता वर्तमान में लगभग ₹120-130 प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रहे हैं, जबकि खुदरा बाजार में कीमतें इससे भी अधिक हैं, कुछ बाजारों में ₹150 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, सरकार ने एनसीसीएफ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) को अधिशेष वाले राज्यों से टमाटर खरीदने और उन्हें कम दरों पर बेचने का निर्देश दिया।

अभी भी बाजार में टमाटर की कीमत 130 से 140 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए सरकारी संस्थानों के जरिए सस्ते दामों पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. इसके लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) से हाथ मिलाया है और दिल्ली में 70 रुपये प्रति किलो की कम कीमत पर टमाटर बेच रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि अब आप घर बैठे ही किफायती दाम पर टमाटर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या आप भी है 0007 हो या 9999 जैसे VIP नम्बर्स के शौक़ीन Jio दे रहा है शानदार ऑफर !

Tomato Price: घर बैठे ऑनलाइन मंगवाइए 70 रुपए प्रतिकिलो टमाटर इन 04 मोबाइल एप से कर सकते हैं ऑर्डर
Photo Source : Khabarilal.net

सस्ते टमाटर ऑनलाइन कैसे खरीदें?

सबसे अच्छी बात यह है कि ONDC भी UPI की तरह काम करता है और इसके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। मतलब आप Paytm, Magicpin, My Store, Pincode जैसे ऐप से भी ऑनलाइन टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कि कैसे आप पेटीएम (Paytm)  और मैजिकपिन (Magicpin)  से कम कीमत पर टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं। बाकी ऐप की प्रोसेस प्रक्रिया वही है.

Khabarilal

यह भी पढ़ें : Rail Mitra की पहल पर अब यात्री Whatsapp पर कर पाएँगे खाना ऑर्डर अभी सेव कर लें यह नंबर

Paytm से टमाटर कैसे ऑर्डर करें?

STEP 1:  अगर आपके पास Paytm ऐप है तो उसमें लॉगइन करें।

STEP 2: ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में ‘ONDC Food’ ढूंढें।

इसके अलावा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Paytm Se ONDC’ सर्च करें।

STEP 3: ONDC पेज पर ‘Tomatoes From NCCF’ सर्च करें।

STEP 4: इसके बाद आपके पिनकोड के हिसाब से मौजूदा स्टोर की लिस्ट आ जाएगी। जैसे नोएडा सेक्टर 98 में NCCF Store

STEP 5: अब आप अपना पता चुनकर और यहां से भुगतान करके टमाटर का ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

Magicpin से टमाटर कैसे ऑर्डर करें?

STEP 1: अगर आपने Magicpin डाउनलोड कर रखा है, तो उसे लॉगइन करें।

STEP 2: ऐप ओपन करने के बाद उस पर सर्च करें ‘Tomatoes from NCCF’

STEP 3: आपकी स्क्रीन पर मौजूदा स्टोर्स की पिनकोड अनुसार सूची दिखाई देगी।

STEP 4: डिलीवरी पता दर्ज करके और भुगतान करके अपना टमाटर ऑर्डर बुक करें।

इन कुछ आसान तरीकों से आप आसानी से बाजार से सस्ते दाम पर टमाटर घर बैठे मंगवा सकते हैं और ऐसी गर्मी में लंबी कतारों में खड़े होने से बच सकते हैं। एनसीसीएफ का दावा है कि आपको निर्यात गुणवत्ता वाले ताजा टमाटर ही मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : BSNL 4G सर्विस हो गई लॉन्च कम कीमत में मिलेगी सुपर फास्ट स्पीड Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

ONDC से एक बार में कितने टमाटर मंगवाए जा सकते हैं?

आप न्यूनतम और अधिकतम रु. खर्च कर सकते हैं. 70 लोग एक बार में दो किलो टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा फिलहाल आप सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही ऑर्डर कर सकते हैं और यह सीमित स्टॉक है और डिलीवरी पिन कोड पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार 60 किलो की रियायती दर पर देशभर में बेचेगी भारत दाल

ऑर्डर डिलीवर होने में  लगेगा इतना समय ?

डिलीवरी का समय ऑर्डर पेज पर दिखाया जाएगा, आमतौर पर 1 दिन लगता है। आम तौर पर, होम डिलीवरी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है, इसलिए आपका कुल ऑर्डर केवल रु. 140 होगा.

यह भी पढ़ें :  Diabetes:इस फूल के बीजों के उपयोग से डायबिटीज होगा छू मंतर खत्म करेगा शुगर का भय

टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर सरकार का हस्तक्षेप

ऑनलाइन खुदरा विक्रेता वर्तमान में लगभग ₹120-130 प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रहे हैं, जबकि खुदरा बाजार में कीमतें इससे भी अधिक हैं, कुछ बाजारों में ₹150 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, सरकार ने एनसीसीएफ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) को अधिशेष वाले राज्यों से टमाटर खरीदने और उन्हें कम दरों पर बेचने का निर्देश दिया।

प्रारंभ में, खुदरा बिक्री चुनिंदा स्थानों पर ₹90 प्रति किलोग्राम पर शुरू की गई थी और फिर 16 जुलाई से घटाकर ₹80 प्रति किलोग्राम और अब ₹70 प्रति किलोग्राम कर दी गई है। इसके साथ ही अब इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें :  टमाटर ने बना दी किश्मत ! किसान एक माह में बन गया करोड़पति

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News Tomato Price घर बैठे ऑनलाइन मंगवाइए 70 रुपए प्रतिकिलो टमाटर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!