PAN-Aadhaar Linking: अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आज आपके लिए आखिरी मौका है। आज 30 जून 2023 को आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने का आखिरी दिन (last date to link PAN-Aadhaar) है। कल यानी 1 जुलाई 2023 से लिंक न होने पर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. अगर पैन-आधार को ऑनलाइन लिंक करने में कोई दिक्कत आती है तो इसे एनएसडीएल और यूटीआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्र से ऑफलाइन भी किया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अब भी आपको आधार और पैन को लिंक करने के लिए 1000 रुपये की लेट फीस (पैन-आधार लिंकिंग लेट फीस) देनी होगी।
पैन-आधार लिंक ना होने पर क्या होगा?
अगर पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो सबसे पहले आपका पैन कार्ड निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, निष्क्रिय पैन के जरिए आप आईटीआर दाखिल नहीं कर पाएंगे और आपका लंबित रिटर्न प्रोसेस नहीं होगा। इतना ही नहीं आपका रुका हुआ रिफंड भी नहीं दिया जाएगा. एक बार पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाने पर लंबित प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी और आपकी कर कटौती भी ऊंची दर पर होगी।
तो फिर कैसे लिंक करें पैन-आधार?
पैन को आधार से लिंक करने के कई तरीके हैं। इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, एसएमएस भेजकर भी कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया हम नीचे बता रहे हैं.
- पैन-आधार ऑनलाइन कैसे लिंक करें? (How to link PAN with Aadhaar Online)
- पहले इस लिंक- https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाकर इनकम टैक्स का e-filing पोर्टल खोलें.
- यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो रजिस्टर करिए. आपका पैन नंबर (Permanent Account Number) आपकी यूजर आईडी होगी.
- उसके बाद अब अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ को डालकर लॉगइन करें.
- एक पॉप अप विंडो आएगा, जिसपर आपको पैन आधार से लिंक करने को कहा जाएगा. अगर नहीं आता है तो ‘Profile Settings’ पर जाएं और ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- अब पैन पर जो डेट ऑफ बर्थ और जेंडर की डीटेल डाली हैं, वो यहां पहले से दिख जाएगा.
- अब इन डीटेल्स को अपने आधार की डीटेल्स से मिला लें. अगर दोनों डॉक्यूमेंट्स में ये डीटेल मैच नहीं है तो जिसमें गलत है उसे आपको पहले ठीक कराना होगा.
- अगर डीटेल मैच हो रही हैं तो अपना आधार नंबर डालें और “link now” बटन पर क्लिक कर दें.
- एक पॉप-अप मैसेज आएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हो गया है.
- आप अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ पर भी जा सकते हैं.
- यह भी पढ़ें : सहारा क्रेडिट समितियों के निवेशकों की पहचान को लेकर भारत सरकार ने जारी किया ये बड़ा गजट नोटिफिकेशन
- यह भी पढ़ें : 30 June Ka Rashifal: इन्हें आज रहना होगा दुश्मनों से सावधान तो इनके आय में होगी वृद्धि जानिए आज का राशिफल
SMS से करें लिंक (PAN-Aadhaar Linking via SMS)
अपने फोन पर UIDPAN टाइप करें.
सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ पंजीकृत है। यदि नहीं, तो इसे अपडेट करने के लिए निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ।
अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर निम्नलिखित प्रारूप में एक एसएमएस भेजें: UIDPAN <12-अंकीय आधार> <10-अंकीय PAN>
उदाहरण के लिए, यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और आपका पैन ABCDE1234F है, तो एसएमएस निम्नलिखित प्रारूप में भेजा जाना चाहिए: UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F
एसएमएस भेजने के बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने तक कुछ मिनट तक प्रतीक्षा करें।
एक बार सत्यापन हो जाने के बाद, आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें पुष्टि की जाएगी कि आपका आधार कार्ड आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यदि आधार कार्ड और पैन में दिए गए विवरण में कोई विसंगति है, तो लिंकिंग प्रक्रिया सफल नहीं हो सकती है। ऐसे मामलों में, आपको विवरण अपडेट करने और कार्ड को लिंक करने के लिए निकटतम आधार सेवा केंद्र या पैन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों के नही लगाने होगें चक्कर Amazon ने शुरू की नई सर्विस
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी एक जुलाई को जाएँगे शहडोल जिले के ग्राम पकरिया जानिए क्यों खास है यह गाँव