मेरा पैसाव्यापार

कम निवेश करके पाना चाहते हैं फाडू रिटर्न नोट कर लीजिए मंगलवार के लिए इन 5 Penny Stocks  को

मार्केट में गिरावट का असरकुछ स्टॉक पर नहीं पड़ा है.और तो और कुछ स्टॉक में 20 पैसा से ज्यादा की तेजी के साथ-साथ अपर सर्किट भी लगा है.एक्सपर्ट्स का दावा है कि मंगलवार को इन स्टॉक में तेजी रहेगी और अपर सर्किट लगने की पूरी संभावना भी जताई गई है.

शेयर मार्केट का दिन निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहा है.निफ्टी में 800 अंक की गिरावट के साथ में 23900 लेवल भी देख लिया गया.हालांकि निफ्टी की क्लोजिंग 24000 के ऊपर ही देखी गई है और कुल मिलाकर के 662 अंकों कीबड़ी गिरावट के बाद यह 24056 पर बंद हुआ है.

मार्केट में इतनी बड़ी गिरावट की बावजूद भी कुछ ऐसे पेनी स्टॉक्स देखे गए हैं जिसमें तेजी लगातार बनी रही है और तो और इस गिरावट का असर इन पर नहीं पड़ा है और 20% तेजी के साथ इनमें अपर सर्किट भी लगाहै.इन स्टॉक ने आज इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी इसमें अपर सर्किट लगने की पूरी संभावना है.

मंगलवार में कम निवेश करके पहाड़यू रिटर्न पाने के लिए आप इन पांच पेनी स्टॉक्स को नोट कर लीजिए

कम निवेश करके पाना चाहते हैं फाडू रिटर्न नोट कर लीजिए मंगलवार के लिए इन 5 Penny Stocks  को

Mauria Udyog

मार्केट की धनम् से गिरने के बावजूद भी मौर्य उद्योग में सोमवार को 20% की बढ़ोतरी देखी गईऔर 12.600 के रेट पर यह बंद हुआ है.शाम होते-होते बायर्स का आकर्षण इस स्टॉक की ओर बढ़ाहै.बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी इसमें तेजी देखने को मिलेगी.और निवेशक इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

Nanavati Ventures

एक ऐसा पेनी स्टॉक देखने को मिला जिसमें बाइंग सेंटीमेंट्स  भी सोमवार को बनी रही साथ ही बायर्स इसमें मंगल का पर को भी काफी दिलचस्पी दिखा सकते हैं.बताया जा रहा है कि नानावती वेंचर्ससोमवार के दिन 20% की तेजी के साथ में 69 रुपीस के लेवल पर बंद हुआ है.इसके तहत इसमें बैंक सेगमेंट देखे जा रहे हैंआने वाले समय में यह तेजी के साथ में बढ़ सकता है मंगलवार को इस स्टॉक पर आप नजर बनाकररखिएगा.

Shreeshay Engineers

श्रीशेय इंजीनियर्स  कंपनी भी आज तमाम उधर चढ़ाव की बावजूद 10% की तेजी के साथ बड़ी है.मंगलवार को या स्टॉकतेजी दिखा सकता है क्योंकि सोमवार को यह ₹54 के लेवल पर बंद हुआ है.

Kemistar Corp

64.15 के लेवल में बंद होने वाला केमिस्ट्री स्टॉक सोमवार को 10% अपर सर्किट के साथ देखा गया है.मंगलवार को इस स्टॉक पर नजर बना करके रखें

Ekansh Concepts

वहीं 48.65 रुपए के लेवल पर बंद होने वाला एकांश कॉन्सेप्ट में 10% अपर सर्किट देखा गया है.इस स्टॉक में बायर्स नजर बनाकर के रखे हुए हैं आप भी अगर इसमें कम इन्वेस्टमेंट करके कमाना चाहते हैं तो मंगलवार को इस पर नजर बनाकर रखें.

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker